नेत्र व पथरी रोगों के लिए नि:शुल्क शिविर 25 को

नौरोजाबाद। नगर के रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर दूरी मां ज्वाला धाम उचेहरा के प्रमुख पुजारी बड़े महाराज ने बताया कि सेवा समिति के द्वारा आम जनता के कल्याणार्थ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नि:शुल्क नेत्र एवं पथरी रोग शिविर का आयोजन मां ज्वाला धाम शक्तिपीठ उचेहरा में होगा, शिविर 25 जनवरी को सुबह 9 बजे से किया गया है। मरीजों की जांच व परामर्श कुशल चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। बताया गया है कि नेत्र संबंधी रोगी जिन्हें मोती बिंदिया की शिकायत होती, उन्हें जांच उपरांत चित्रकूट के लिए उसी दिन रिफर किया जाएगा। मरीजों को जांच के दौरान आधार कार्ड की जानकारी व मोबाइल नंबर दर्ज करवाना अनिवार्य होगा। गौरतलब है कि यह सेवा कार्य श्री सद्गुरू सेवा संघ जानकी कुंड चित्रकूट के सहयोग से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मां ज्वाला धाम सेवा समिति के द्वारा पूरे वर्ष के दौरान उन्हें धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मानव कल्याण हेतु विविध पुनीत कार्य किए जाते हैं, जिसकी प्रशंसा चारों ओर होती है।