शीत लहर से बचाव हेतु जरूरतमंदों को रैन बसेरा पहुँचाने की निःशुल्क सेवा जारी व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए आश्रय लेने वाले नागरिक
शीत लहर से बचाव हेतु जरूरतमंदों को रैन बसेरा पहुँचाने की निःशुल्क सेवा जारी
व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए आश्रय लेने वाले नागरिक
कटनी।। कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन द्वारा जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों के लिए संचालित रैन बसेरा वाहन सेवा लगातार जारी है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर निगम की टीम रात्रि में शहर के प्रमुख मार्गों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण कर असहाय लोगों को सुरक्षित रूप से बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा तक पहुंचा रही है।
निगम प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रैन बसेरा की सभी सेवाएं पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। आश्रय स्थल में ठहरने वालों के लिए कंबल, साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल और आवश्यक सुविधाओं की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
रैन बसेरा प्रभारी एवं राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक ने बताया कि रात नगर भ्रमण के दौरान मुख्य स्टेशन के बाहर से जरूरतमंद व्यक्तियों को वाहन सेवा के माध्यम से रैन बसेरा पहुंचाया गया। शहर के अन्य स्थानों से भी कई लोगों को ठंड से बचाव हेतु आश्रय उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में 47 पुरुष एवं 4 महिलाओं सहित कुल 51 लोग सुरक्षित एवं आरामदायक रूप से रात्रि विश्राम करते पाए गए। पूछताछ में उपस्थित लोगों ने रैन बसेरा की निःशुल्क व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे शहर में किसी भी जरूरतमंद या बेघर व्यक्ति को खुले में ठंड से जूझते देखें तो रैन बसेरा वाहन सेवा को सूचना देकर सहयोग करें, ताकि किसी भी व्यक्ति को शीतलहर के खतरे से बचाया जा सके।