लिफ्ट से लूट तक हाईवे का हाइस्ट, हाईवे पर ठेकेदार से लूट कुठला पुलिस की दबिश में चार बदमाश गिरफ्तार

0

लिफ्ट से लूट तक हाईवे का हाइस्ट, हाईवे पर ठेकेदार से लूट कुठला पुलिस की दबिश में चार बदमाश गिरफ्तार
कटनी।। हाईवे पर चल रही लूट की वारदातों पर पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। ठेकेदार से चाकू की नोक पर मोबाइल-जेवर और नकदी लूटने वाले चार आरोपी आखिरकार कुठला पुलिस की गिरफ्त में आ गए। मामला पन्ना हाईवे पर 31 अगस्त की रात का है। ठेकेदार विवेक शर्मा, निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी पन्ना, अनूपपुर से लौट रहे थे। कील फैक्ट्री के पास गाड़ी रोकते ही पीछे से आए तीन युवकों ने शाहनगर तक लिफ्ट मांगी। इनकार होते ही बदमाशों ने गाली-गलौज कर चाकू निकाल लिया और वन प्लस मोबाइल, सोने की दो अंगूठी, चैन और 8,000 रुपये कैश लूटकर भाग निकले। वारदात पर अपराध दर्ज कर तकनीकी और मानवीय मुखबिर तंत्र से पुलिस ने आरोपियों तक पहुंच बनाई।
पुलिस की संदेह सूची में आए अमर चौधरी, मोहनलाल चौधरी, संजय उर्फ कामता चौधरी और धर्मेंद्र चौधरी, सभी निवासी सुगरहा थाना शाहनगर पन्ना। कड़ी पूछताछ में चारों ने लूट की वारदात कबूल की और सोने की अंगूठियां ब्रजेश सोनी को 38,000 रुपये में बेचना बताया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से लूटा गया मोबाइल, चैन, टाइटन घड़ी, 3,700 रुपये नकद और पल्सर बाइक MP21 MS 0263 बरामद की। फरार आरोपी ब्रजेश की तलाश जारी है। मुख्य आरोपी मोहनलाल चौधरी के खिलाफ थाना शाहनगर में मारपीट के 4 प्रकरण पहले से दर्ज हैं।
वारदात का खुलासा उप निरीक्षक विनोद सिंह की अगुआई में हुआ। टीम में उप निरीक्षक सौरभ सोनी, एएसआई तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक केशव मिश्रा, रामेश्वर सिंह, अजय यादव, सविता तिवारी, आरक्षक अजय शंकर साकेत और साइबर सेल शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed