मंगलवार से म. प्र. के कुछ हिस्सों में शीतलहर के आसार

Mandatory Credit: Photo by Rajesh Kumar Singh/AP/Shutterstock (9303109g) A rickshaw puller paddles past stray cows grazing on the road on a cold and foggy morning in Allahabad, India, . Intense cold wave continued to sweep across several parts of north India with dense fog severely affecting road, rail and air traffic Weather, Allahabad, India - 29 Dec 2017
भोपाल।मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। इस वजह से मध्य प्रदेश में वर्तमान में हवा का रुख दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है। इससे अभी दिन और रात के तापमान सामान्य है। सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के बाद मंगलवार से हवा का रुख उत्तरी होने लगेगा। इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू होने लगेगा। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर पर बना हुआ है। उसके प्रभाव से जबर्दस्त बर्फबारी हो रही है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। इस वजह से हवा का रुख उत्तरी, उत्तर-पूर्वी से बदलकर रविवार को दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी हो गया है। इसके चलते म. प्र. में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट नहीं हो रही है। शुक्ला के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सोमवार को उत्तर भारत से आगे बढ़ने की संभावना है।
मंगलवार को ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर भी चल सकती है। ठंड के तीखे तेवर तीन जनवरी तक बने रहने की संभावना है। इसके बाद एक बार फिर मौसम के मिजाज का बदलेगा ।