राजस्व और पुलिस विभाग के लोकसेवकों को लगाई गई कोविड-19 वेक्सीन, एएसपी, सीएसपी, एसडीएम सहित फ्रंटलाईन वॉरियर्स ने कराया वेक्सीनेशन कटनी॥
राजस्व और पुलिस विभाग के लोकसेवकों को लगाई गई कोविड-19 वेक्सीन, एएसपी, सीएसपी, एसडीएम सहित फ्रंटलाईन वॉरियर्स ने कराया वेक्सीनेशन
कटनी॥ प्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बाद फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोविड-19 वेक्सीनेशन का कार्य सतत् रुप से जारी है। जिसके तहत जिले में भी वेक्सीनेशन साईट्स पर फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोविड-19 का पहला डोज दिया गया। कोविड-19 वेक्सीनेशन के दूसरे चरण में आज गुरुवार को वेक्सीनेशन का कार्य विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर जारी रहा। कोविड-19 वेक्सीनेशन के तहत आज राजस्व और पुलिस विभाग के लोक सेवकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, एसडीएम कटनी बलबीर रमन, सीएसपी शशिकांत शुक्ला, तहसीलदार मुनौव्वर खान और संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य फ्रंटलाईन वॉरियर्स ने कोविड-19 का टीका जिला अस्पताल पहुंचकर लगवाया। कोविड-19 की वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और हमें कोरोना के संक्रण से बचाव के लिये ढ़ाल बनेगी। इस लिये वेक्सीन के संबंध में फैली भ्रांतियों से दूर रहें और कोरोना से मुक्ति के लिये कोविड-19 का वेक्सीन जरुर लगवायें। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 वेक्सीनेशन के पहले चरण में स्वास्थ्य कार्यकताओं को कोविड-19 का टीका लगाया गया है। अब द्वितीय चरण में फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोविड-19 वेक्सीनेशन किया जा रहा है