फुनगा को उप तहसील बनने पर

फुनगा का मंडल के अध्यक्ष उमेश कुमार अग्रवाल ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खाद्य मंत्री माननीय बिसाहू लाल सिंह को शत् शत् नमन वंदना अभिनंदन करते हुए चिर आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किये
अनूपपुर। 23 फरवरी को राज्य शासन द्वारा कानून व्यवस्था तथा जनसमस्याओं के निष्पादन के सुचारू संपादन को दृष्टिगत रखते हुए अनूपपुर जिले की तहसील अनूपपुर के राजस्व निरीक्षक मण्डल फुनगा को उप तहसील घोषित किया गया है।कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने उक्ताषय की जानकारी देते हुए बताया कि इसका मुख्यालय फुनगा होगा तथा उप तहसील कार्यालय का न्यायालयीन कार्य वर्तमान में उपलब्ध शासकीय भवन, पटवारी हल्का कार्यालय फुनगा से संपादित किया जाएगा। इसमें प्रस्तावित ग्राम 49 ग्राम, पटवारी हल्का 30 एवं राजस्व निरीक्षक मण्डल 3 क्रमश: बरबसपुर, फुनगा एवं पसान सम्मिलित हैं।