माधवनगर में भडका आक्रोश, विरोध में पूरा मार्केट बंद, व्यापार में दखलंदाजी सें परेशान व्यापारी
माधवनगर में भडका आक्रोश, विरोध में पूरा मार्केट बंद, व्यापार में दखलंदाजी सें परेशान व्यापारी
कटनी।। माधवनगर में सिंधी समाज के लोगों ने लामबंद होकर पूरा मार्केट बंद कर एकाएक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया ! सिंधी समाज के लोगोंएवं व्यापारियों का कहना था की चलानी करवाई कें नाम पर व्यापारियों कों परेशान किया जाता है़ और बेवजह व्यापार में दखलंदाजी की जाती है़ जिसके कारन व्यापार में परेशानी होती है़ ! इस समस्या सें माधव नगर कें सिंधी समाज कें व्यापारी काफी दिनों से परेशान हो रहे थे जिसके बाद लोग अब लामबंद होकर सडक पर ऊतर आये है। बताया जाता है कि व्यापार में दखलंदाजी और बेवजह परेशान कर चालानी कार्यवाही से प्रताडित किये जाने से समाज में आक्रोश भडका उठा ! घटना की जानकारी लगते ही माधव नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुचे और घटनाक्रम का जायजा लेते हुए मोर्चा संभाल और व्यापारियों कों समझाते हुए स्थिति को संभाल मामले कों शांत कराया !