मध्यप्रदेश का भविष्य : शहडोल में विकास की नई दिशा तय करेगा विशेष कार्यक्रम
भोपाल। प्रदेश के विकास और जनहित के मुद्दों पर सार्थक विमर्श के लिए NEWS 24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम की ओर से आयोजित विशेष कार्यक्रम “मध्यप्रदेश का भविष्य” 12 अगस्त मंगलवार को शाम 5:30 बजे से शहडोल के श्रेयस रिसॉर्ट (राजा बाग के पीछे, न्यू बायपास कटनी रोड) में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रदेश के अलग-अलग शहरों में आयोजित श्रृंखला का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सामाजिक सरोकारों और विकास की चुनौतियों पर गहन चर्चा करना है।इस आयोजन में शाहडोल के विकास, संभावनाओं और क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान पर खुलकर चर्चा होगी। कार्यक्रम में विशेषज्ञ, पत्रकार और स्थानीय प्रतिनिधि विकास की रूपरेखा पर अपने विचार रखेंगे। उम्मीद है कि इस संवाद से शाहडोल को चारों दिशाओं में नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी, जिससे भविष्य की योजनाओं को गति मिल सकेगी।
इस विशेष कार्यक्रम का संचालन NEWS 24 MPCG के स्टेट न्यूज़ कोऑर्डिनेटर राकेश चतुर्वेदी, एमपी हेड अनुन तिवारी और संवाददाता-शहडोल अजय अरविंद नामदेव करेंगे। आयोजन में विचार-विमर्श के साथ-साथ रिकॉर्डिंग भी की जाएगी, जिसे बाद में चैनल पर प्रसारित किया जाएगा, ताकि प्रदेश भर के दर्शक इस संवाद का हिस्सा बन सकें।
निवेदक के रूप में NEWS 24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम ने सभी जागरूक नागरिकों, समाजसेवियों, युवा वर्ग और बुद्धिजीवियों से कार्यक्रम में शामिल होकर शाहडोल के उज्जवल भविष्य की रूपरेखा तैयार करने का आग्रह किया है।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण NEWS 24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ चैनल पर होगा, जिससे जो लोग स्थल पर उपस्थित नहीं हो पाएंगे, वे भी इस विचार-संगोष्ठी का लाभ उठा सकेंगे। यह आयोजन न केवल वर्तमान चुनौतियों पर रोशनी डालेगा, बल्कि आने वाले समय के लिए ठोस सुझाव और कार्ययोजना भी तैयार करेगा।