विज्ञान प्रदर्शनी में भावी वैज्ञानिकों ने दिखाई अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा
विज्ञान प्रदर्शनी में भावी वैज्ञानिकों ने दिखाई अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा
कटनी ॥ दिगंबर जैन हाई सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा शोध समिति कटनी मध्य प्रदेश के तत्वाधान मे जिला स्तरीय अंतरशालाए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जो 6 एव 7 जनवरी तक आयोजित होंगा। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुुभारंभ किया। मेला एवं प्रदर्शनी मे अतिथियों ने मॉडलों का अवलोकन करने के साथ छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना की। विज्ञान मेला मे पर्यावरण प्रदूषण,जल संरक्षण,सहित नन्हे नन्हे साइंटिस्टों के द्वारा तैयार किए गए कई विज्ञान मॉडलों की झलक प्रदर्शनी में देखने को मिली। बच्चों ने प्रदर्शनी के माध्यम से बनाए गए मॉडलों का प्रदर्शन कर कई बातों कों बताया। अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों की प्रतिभा को देखकर उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। जब ऐसे आयोजन में बच्चे प्रतिभाग करते हैं तो उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्यअतिथि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, कटनी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, उद्योग विभाग से शालिनी सिंह एवं कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा सहित अन्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बच्चों और शिक्षकों बधाई दी। इस अवसर पर उपस्थित अन्य अतिथियों ने सभी छात्र – छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे जाकर ये बच्चे भविष्य में बड़े वैज्ञानिक बने और अपने नगर जिले और देश का का नाम रोशन करें.।
125 प्रोजेक्ट के माध्यम से वैज्ञानिक प्रतिभा का किया प्रदर्शन
समिति पदाधिकारियों द्वारा समस्त विद्यालयों में उनके प्रबंधन के माध्यम से संपर्क स्थापित कर विद्यार्थियों को अपनी प्रस्तुति प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रमुख रूप से चैम्पियन स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल अनामिका अकेडमी अक्षर नंदन विद्यालय जैन पूर्व मा. विद्यालय, पुरवार शास. कन्या उ. मा. विद्यालय, शास. उत्कृष्ट विद्यालय, श्री रामकुमार शिक्षा निकेतन, सन्मति सागर कन्या उ. मा. विद्यालय, कुंदनदास उ. मा. विद्यालय, डायमण्ड उ. मा. विद्यालय, लाइम सिटी इंटरनेशनल स्कूल, एम.सी.बी. मैमोरियल स्कूल, मध्य रेल्वे उ. मा. विद्यालय, दिगम्बर जैन उ. मा. विद्यालय, फर्स्ट स्टैप स्कूल, सेक्रेड हार्ट विद्यालय, डी.ए.व्ही. ए.सी.सी. पब्लिक स्कूल, पोद्दार इंटरनेशनल, बार्डस्ले कन्या विद्यालय, अंजुमन इस्लामिया स्कूल, नेचर्सस् स्कूल , शिकागो पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय ओ.ए फ.के. शास. वेंकट वार्ड उ. मा. विद्यालय, गुरुनानक उ. मा. विद्यालय, जे.पी.व्ही.डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल एवं लिटिल फीट 230 बच्चे अपने 125 प्रोजेक्ट के माध्यम से अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया