सोहागपुर थाना क्षेत्र में जुए के अड्डों की चर्चा, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल
(Baba khan)
शहडोल। जिला मुख्यालय के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई, अंडहाई और कंचनपुर गांव इन दिनों कथित रूप से अवैध गतिविधियों को लेकर चर्चा में हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इन गांवों में कुछ घरों के भीतर “52 पत्ती” नामक जुआ खेले जाने की सूचनाएं सामने आ रही हैं, जहां प्रतिदिन बड़ी रकम दांव पर लगाए जाने की बात कही जा रही है।
सूत्र बताते हैं कि इस पूरे नेटवर्क में कुछ प्रभावशाली स्थानीय चेहरों की भूमिका बताई जा रही है, जिन्हें इलाके में अलग-अलग उपनामों से जाना जाता रजनी लाल चंगा आकाश है। हालांकि, इन नामों की पुष्टि किसी आधिकारिक रिकॉर्ड से नहीं हो पाई है, लेकिन क्षेत्र में इनकी चर्चा आम है और इन्हें कथित रूप से इस गतिविधि से जोड़ा जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जुआ लंबे समय से संचालित होने की चर्चाएं हैं, बावजूद इसके सोहागपुर पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस और प्रभावी कार्रवाई सामने नहीं आई है। यही कारण है कि थाना स्तर पर पुलिस की सक्रियता और निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि जुआ खेलने वालों की आवाजाही दिन-रात बनी रहती है, फिर भी कार्रवाई का अभाव लोगों को खटक रहा है।
गौरतलब है कि हाल ही में सिंहपुर पुलिस और उमरिया जिले की घुनघुटी पुलिस द्वारा इसी तरह के एक जुआ फड़ पर कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा गया था। इसके बाद भी सोहागपुर थाना क्षेत्र में कथित तौर पर जुए का दोबारा सक्रिय हो जाना, स्थानीय प्रशासन और पुलिस व्यवस्था पर संदेह पैदा करता है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस अवैध कारोबार का सीधा असर युवाओं पर पड़ रहा है। कई युवा इसकी लत में फंसते जा रहे हैं, जिससे अनेक परिवार आर्थिक और सामाजिक संकट का सामना करने को मजबूर हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे नजर आ रहे हैं—ऐसा लोगों का आरोप है।
स्थानीय नागरिकों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच कराई जाए तथा यदि किसी स्तर पर लापरवाही या मिलीभगत पाई जाती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं।