करकी धान खरीदी केंद्र में चल रहा जुआ, वीडियो वायरल

शहडोल। जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत करकी धान खरीदी केंद्र में दर्जनों किसान सहित खरीदी केंद्र के कर्मचारी बैठकर ताश के पत्तों से बाजी लगाते एक वीडियो वायरल हो रहा है ।जिसमें खुले तौर पर 52 परी नचाई जा रही है दोनों तरफ से नोटों के लेन-देन किए जा रहे हैं यहां एक और जिला प्रशासन किसानों को हर संभव व्यवस्था मुहैया कराने के लिए जी जान से लगा है वही करकी खरीदी केंद्र में 52 परी मजे से नचाई जा रही है।
दलालो की सरपरस्ती बनी करकी केंद्र
यहा एक ओर जिला प्रशासन जमीनी स्तर पर किसानों को उनके हक के लिए दिन रात एक कर रही है वही क्षेत्र के कथित दलाल कहे जाने वाले धान की खरीद फरोख्त तो कर ही रहे हैं इसके साथ ही केंद्र को जुए का फड़ संचालित कर रहे हैं। इनकी सरपरस्ती पर खरीदी केंद्र बदनाम हो रहे हैं। लल्लू गुप्ता नामक दलाल ने दलाली में
करगी क्षेत्र के आसपास सहित किसानों से धान खरीद करअन्य किसानों के रजिस्ट्रेशन से धान बिक्री कर मुनाफा कमाने का काला कारोबार किया जा रहा है।