Shambhu@9826550631

शहडोल।सिंहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जुआ फड़ पर दबिश देकर दर्जनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है थाना सिंहपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रसाद गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन में एसडीओपी मुख्यालय बीडी पांडे के नेतृत्व में थाना सिंहपुर पुलिस द्वारा ग्राम पर पडमनिया, जोधपुर नरगी गांव में जुए के फड़ पर दबिश दी गई जहा में जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई थाना सिंहपुर द्वारा अलग-अलग टीम बना कर कार्रवाई की गई आरोपियों में लाला द्विवेदी पिता श्री कांत द्विवेदी 48 वर्ष निवासी पड़मनिया खुर्द , राम बिहारी साहू पिता राम गोपाल साहू उम्र 56 वर्ष निवासी पड़मनिया ,भरत गुप्ता पिता मलाई गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी पड़मनिया खुर्द ,शशि गुप्ता पिता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी ,प्रवीण साहू पिता नंदू साहू उम्र 55 वर्ष पड़मानिया, संजय गुप्ता पिता व्रन्दावन गुप्ता 35 वर्ष पड़मनिया कला, विकास वर्मा पिता निरंजन वर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी जोधपुर ,काशी लाल बैगा पिता पन्ना लाल बैगा जोधपुर, शबाब खान पिता अशफाक खान उम्र 18 वर्ष निवासी जोधपुर, आसिफ खान पिता मोहम्मद दयाल उम्र 24 वर्ष निवासी जोधपुर राजेश को पिता की कुल उम्र 38 वर्ष निवासी जोधपुर 12 साल उम्र 19 वर्ष निवासी जोधपुर 13 रवि वर्मा पिता रमेश वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी शहडोल, रामस्वरूप बाड़ी उम्र 34 वर्ष निवासी वर्मा वर्मा निवासी जोधपुर, सुरेश वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी लाल लोधी गीता नर्मदा प्रसाद लोधी उम्र 30 वर्ष बुरहार राकेश वर्मा पिता दीप नारायण वर्मा 40 वर्ष निवासी अनूपपुर के कब्जे में कुल ₹6920 नगदी सहित 16 मोबाइल कुल कीमत ₹150000 का मसरुका 4 मोटरसाइकिल ₹280000 कीमत कुल का ₹436920 का जप्त किया गया कब्जे में ले लिया है आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया है 13 के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुभाष दुबे प्रधान आरक्षक विद्यासागर आरक्षक संतोष सिंह आरक्षक मनोज शुक्ला आरक्षक सौरभ मिश्रा आरक्षक ज्ञान सिंह आरक्षक बांके सिंह आरक्षक ईश्वर सिंह आरक्षक विश्वनाथ सिंह आलोक सिंह सहित आरक्षक राजेश कुशवाहा ने इस कार्यवाही में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed