पाकेटमारों का गिरोह गैंग बनाकर दे रहे अपराध को अंजाम

रायपुर। भिलाई के नंदिनी रोड पावर हाउस के निवासी शिकायतकर्ता छोटे लाल गुप्ता रविवार की शाम करीब चार बजे पावर हाउस नंदिनी रोड शराब भट्ठी में दारू खरीदने के लिए गया था। लाइन में खड़े रहने के दौरान स्वीपर मोहल्ला निवासी एस गणेश नाम के आरोपित ने उसका पर्स चोरी कर लिया था। पर्स में 7840 रुपये नकद और आधार कार्ड थे। घटना के तुरंत बाद आरोपित वहां से भाग गया था और उसने स्वीपर मोहल्ला में ही रहने वाले दूसरे आरोपित अविनाश को पर्स दे दिया था। दोनों ने रुपये आपस में बांट लिया था।आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है।