चोर गिरोह का पर्दाफाश:-बाइक-स्कूटी की डिग्गी से रुपये करते थे चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार/एक की तलाश जारी, गिरोह कई नगरों में रुपये चोरी की वारदात को दे चुका हैं अंजाम

चोर गिरोह का पर्दाफाश:-बाइक-स्कूटी की डिग्गी से रुपये करते थे चोरी, तीन आरोपी गिरफ्तार/एक की तलाश जारी, गिरोह कई नगरों में रुपये चोरी की वारदात को दे चुका हैं अंजाम
कटनी।। कोतवाली पुलिस ने स्कूटी की डिग्गी से रुपये चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का गिरोह बैंक में रुपये निकवालने आए ग्राहकों की बाइक से रैकी करता था और मौका देख बाइक की डिग्गी से रुपये चोरी की वारदात को अंजाम देता था। यह गिरोह कई नगरों में रुपये चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका था। कोतवाली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान सलमान वारसी, निवासी औरैया, उत्तर प्रदेश एवं सत्येंद्र कुमार, निवासी इटावा, उत्तर प्रदेश तथा विनोद दोहरे, जिसे कन्नौज पुलिस, उत्तर प्रदेश ने गिरफ्तार कर लिया है के रूप में हुई है। कोतवाली पुलिस को सेवानिवृत शिक्षक ओमप्रकाश कोरी, निवासी जागृति कॉलोनी ने शिकायत दी थी।शिकायत में बताया कि गत 25 मार्च को भारतीय स्टेट बैंक से 50,000 रुपये निकालकर अपनी स्कूटी की डिग्गी में रखे थे। गोलबाजार स्थित कांच मंदिर के पास उन्होंने अपनी स्कूटी पार्क कर कुछ आवश्यक सामान खरीदा। जब वे वापस लौटे तो स्कूटी की डिग्गी से नकदी और पासबुक चोरी हो चुके थे। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने जांच शुरू की और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में चार संदिग्ध युवक चोरी करते दिखे, जिनकी पहचान होते ही पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी। थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल दो संदिग्ध युवक, जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, मैहर बस स्टैंड के पास लाल कोठी रोड पर देखे गए हैं। पुलिस टीम मैहर रवाना हुई और मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर दोनों आरोपियों सलमान वारसी, सत्येंद्र कुमार को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उनका एक गिरोह है जो बाइक की डिग्गी से रुपये चोरी करने की वारदात को अंजाम देता है। जानकारी के अनुसार आरोपी बैंक के बाहर खड़े होकर बैंक में भारी रकम में लेनदेन करने वाले लोगों की रैकी करते थे। इसके बाद वे उक्त व्यक्ति का पीछा करते और मौके मिलते ही रुपये लेकर फरार हो जाते। चोरी की वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए गिरोह के सदस्य बार-बार अपने रहने की जगह बदलते रहते थे। इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 28,000 रुपये नकद घटना में प्रयुक्त वाहनः यूपी 79 वाय 5999 कीमत लगभग 50,000 रुपये बरामद किए हैं।