बड़वारा में खेत से पकड़ी गांजे की खेती उखाड़े 46 पौधे, कुठला में तस्कर को दबोचा 2.3 किलो खेप सहित किया गिरफ्तार बुजुर्ग किसान से लेकर आदतन अपराधी तक पुलिस की गिरफ्त में

0

बड़वारा में खेत से पकड़ी गांजे की खेती उखाड़े 46 पौधे, कुठला में तस्कर को दबोचा 2.3 किलो खेप सहित किया गिरफ्तार
बुजुर्ग किसान से लेकर आदतन अपराधी तक पुलिस की गिरफ्त में
बड़वारा में खेत से 46 गांजे के पौधे व 912 ग्राम गांजा बरामद, आरोपी 70 वर्षीय पूरन चौधरी गिरफ्तार। कुठला में पुलिस ने तस्कर सुरेश रजक 55 वर्ष को दबोचा, थैले से 2.3 किलो गांजा कीमत 23,500 व 1,520 नगद जप्त। आरोपी सुरेश रजक पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज। पुलिस का साफ संदेश है कि मादक पदार्थों की खेती व तस्करी करने वालों पर नहीं होगी कोई रियायत।
कटनी।। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व खेती के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन व वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बड़वारा और कुठला पुलिस को दो बड़ी सफलताएँ हाथ लगी हैं।
बड़वारा पुलिस की रेड कार्रवाई से खेत से गांजे की फसल जप्त की गईं है। 27 अगस्त 2025 को मुखबिर से मिली सूचना पर बड़वारा पुलिस ने ग्राम गुड़ाकलां में रेड कार्रवाई की। यहाँ पूरन चौधरी पिता स्व. विशेषर चौधरी उम्र 70 वर्ष अपने खेत में अरहर की फसल के बीच छिपाकर गांजा उगा रहा था। रेड कार्रवाई के दौरान खेत से कुल 46 पौधे एवं 912 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी पूरन चौधरी को गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वही कुठला पुलिस की कार्रवाई मे खेप लेकर ग्राहक तलाश रहा तस्कर पकड़ा गया। 28 अगस्त 25 को रात्रि गश्त के दौरान कुठला पुलिस को ट्रांसपोर्ट नगर में संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति मिला।
पूछताछ में उसने अपना नाम सुरेश रजक पिता विशाली रजक उम्र 55 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास पुरैनी थाना कुठला बताया। तलाशी लेने पर उसके थैले से 2 किलो 340 ग्राम गांजा कीमत लगभग 23,500 और गांजा बिक्री की नगद रकम 1,520 बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी सुरेश रजक पर पूर्व में भी थाना विजयराघवगढ़ में एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज है। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में मादक पदार्थों की खेती या तस्करी में लिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का मुखबिर तंत्र और गश्ती दल लगातार सक्रिय रहकर आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed