लाखों का गाँजा, सरगना सहित तीन तस्कर गिरफ्तार @ दमोह, छतरपुर व पन्ना जा रहे थे गाँजा पहुचाने

दमोह, छतरपुर एवं पन्ना में गांजा सप्लाई करने वाला मुख्य सरगना सहित तीन
आरोपी धराये
छतरपुर से परशुराम को पुलिस टीम ने दबोचा
1 क्विंटल से ऊपर अवैध गांजा एवं बोलेरो वाहन के साथ गिरफ्तार
शहडोल। पुलिस के द्वारा गांजे के अवैध तस्करों एवं नशीली दवाई के कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए लगातार कार्यवाहिया की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा जिले में पदभार ग्रहण करने के साथ ही नशे के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने की अपनी मंशा के अनुरूप नशा विरोधी अभियान चलाकर हर संभव वैधानिक एवं दण्डात्मक प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। विगत दिनों थाना कोतवाली में नशीले इंजेक्शन एवं गांजा के व्यापारियों के विरूद दो प्रकरणों में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
चेकिंग के दौरान पकड़ा गांजा
सोहागपुर पुलिस ने लगभग 105 किलो 230 ग्राम गांजा एवं परिवहन हेतु उपयोग बालेरो वाहन की जप्ती कर गाजा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की है। गुरूवार को बाणगंगा तिराहा के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग सोहागपुर एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही थी। इसी दौरान चेकिंग कर रहे उप निरीक्षक उमाशंकर चतुर्वेदी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 04 केवाई 7672 में तीन व्यक्ति अवैध हलचल मादक पदार्थ गांजा गाडी में लोड कर छत्तीसगढ़ से छतरपुर महोबा उत्तरप्रदेश की ओर ले जाने वाले हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने दिशा-निर्देश के बाद मेढकी रोड मुडना नदी के पास थाना यातायात एवं सोहागपुर की संयुक्त टीम के द्वारा नाकेबंदी की गई। करीब 8:40 बजे बोलेरो सीजी 04 केवाई 7672 आते हुए दिखाई दी, जिसमें तीन व्यक्ति सवार दिखाई दिये।
उत्तरपद्रश के थे आरोपी
पुलिस द्वारा घेराबंदी कर बोलेरो वाहन को रोककर उसमें बैठे व्यक्तियों से नाम-पता पूछने पर अपना नाम मिथलेश प्रजापति पिता रामकिशोर प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी पंचमपुरा थाना चरखारी जिला महोबा उत्तरप्रदेश, आदित्य कुमार प्रजापति पिता देवीदयाल प्रजापति उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम गूडा थाना मौदहा जिला हमीरपुर उत्तरप्रदेश एवं गया प्रसाद कुशवाहा पिता स्व0 लल्लू कुशवाहा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम घरौंघ थाना कबरई जिला महोबा उत्तरप्रदेश हलचल बताया, वाहन की तलाशी लेने पर प्लास्टिक की दो बोरियों में मादक पदार्थ गांजा पाया गया। मौके पर ही उक्त गांजे को कार्यवाही के दौरान तौल कराने पर कुल 82 किलो 230 ग्राम गांजा पाया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना सोहागपुर में धारा 8/20 एनडीपीएस का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
परशुराम को छतरपुर से दबोचा
गांजा के संबंध में आरोपियों ने बताया कि वह उड़ीसा से गांजा लाकर जिला छतरपुर में थाना महाराजपुर स्थित ग्राम खुसमा में परशुराम उर्फ रामनरेश उर्फ पप्पू दीक्षित पिता राजा भैया उम्र 40 वर्ष के यहां पहुंचाना था, उन्होंने ही गांजा मंगवाया है। परशुराम उर्फ रामनरेश उर्फ पप्पू दीक्षित की तलाश एवं गांजा के संबंध में पुलिस टीम का गठन किया गया है, उप निरीक्षक सुभाष दुबे के नेतृत्व में सहायक हलचल उपनिरीक्षक शुभवंत चतुर्वेदी, सउनि रजनीश तिवारी, आरक्षक हीरालाल महरा को आरोपीगणों द्वारा बताये गए ग्राम खुसमा थाना महाराजपुर जिला छतरपुर भेजी गई थी। जिला छतरपुर में उपरोक्त पते पर उक्त टीम द्वारा बड़ी सूझ-बूझ के साथ दबिश देकर इस अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस आरोपी के पास से लगभग 23 किलोग्राम अतिरिक्त गांजा भी पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया है।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व्ही.डी. पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुदीप सोनी, उपनिरीक्षक उमाशंकर चतुर्वेदी, सूबेदार अभिनव राय, सउनि बालकरण प्रजापति, प्रधान आरक्षक कन्हैयालाल, सुरेश कुमार, आरक्षक अजीत सिंह व चालक मतीन खान की भूमिका रही।