XUV लक्जरी कार से गांजा बरामद 5 आरोपी गिरफ्तार

0

XUV लक्जरी कार से गांजा बरामद 5 आरोपी गिरफ्तार


कटनी ॥ पुलिस चौकी झिंझरी के पुलिस बल के द्वारा एक XUV कार क्रमांक CG13Y7001 से चार पुरुष आरोपी तथा एक महिला आरोपिया के कब्जे से 25 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 2 लाख 50 हजार का जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध NDPS ACT के तहत कार्यवाही की गई है। इस संबंद्ध में प्राप्त जानकारी अनुसार उपनिरीक्षक नीरज दुबे के द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए थाना स्लीमनाबाद के पुलिस बल की मदद से गुलवारा पुल के ऊपर हाईवे रोड पर वाहन चेकिंग करते हुये XUV कार क्रमांक CG13Y7001 को रोककर कार में बैठे कमलेश बंजारे पिता जगन्नाथ बंजारे उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम सरसीवा थाना सरसीवा जिला सारंगगढ़ छत्तीसगढ़ , राजेश कुमार सोनी पिता स्व० गंगाराम सोनी उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम सरसीवा थाना सरसीवा जिला सारंगगढ़ छत्तीसगढ़, रानी अग्रवाल पति कैलाश उर्फ टेकराम अग्रवाल उम्र 46 वर्ष निवासी तिघरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर छत्तीसगढ़, सुशील कोल पिता छोटेलाल कोल उम्र 22 वर्ष निवासी स्लीमनाबाद तिगड्डा थाना स्लीमनाबाद एवं हरीलाल उर्फ चम्मा यादव पिता टिल्लूराम यादव उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम कोहका थाना स्लीमनाबाद के कब्जे से 25 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा वाहन से जब्त किया गया है। आरोपियों से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी चम्मा यादव निवासी स्लीमनाबाद का अपने साथी सुशील कोल के साथ सरसीवा जिला सारंगगढ़ छत्तीसगढ़ गांजा खरीदने गया था। आरोपी राजेश सोनी अपनी महिला साथी रानी अग्रवाल, चालक कमलेश बंजारे के साथ गांजा की खेप लेकर चम्मा यादव व उसके साथी सुशील कोल को स्लीमनाबाद छोड़ने जा रहा था, जिसे विश्वस्त सूत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर पकड़कर कार्यवाही की गई है। आरोपियों के पास से बोरियों में रखा 24.400 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,50,000/-रुपये। XUV कार क्रमांक CG13Y7001 कीमती 20 लाख रूपये। नगद रकम 7630-रूपये। 05 मोबाईल कुल कीमती 22,92,630 /- रूपये का समान जब्त किया गया है ॥ आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक विपिन सिंह थाना प्रभारी स्लीमनाबाद, निरीक्षक संजय दुबे सायबर सेल कटनी, उनि० नीरज दुबे चौकी प्रभारी झिझरी उनि० उदयमान मिश्रा सायबर सेल, सउनि० संतोष सिंह थाना स्लीमनाबाद, आर. जज कुमार , आर. 648 नीरज दुबे चौकी झिंझरी, आर. प्रशांत विश्वकर्मा, सत्येन्द्र सिंह सायबर सेल कटनी आर. रोहित सिंह थाना स्लीमनाबाद की सराहनीय भूमिका रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed