गांजा तस्कर को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 किलो गांजा बरामद

गांजा तस्कर को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 किलो गांजा बरामद
कटनी। दमोह गांजे की खेप लेकर बेचने के लिए जा रहे एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने बीती रात घेराबंदी करके दबोच लिया। पकड़े गए आरोपों के पास से लगभग 5 किलो गांजा बरामद किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार पकड़ा गया आरोपी दमोह गांजे की खेप लेकर जा रहा था। वह कटनी में किस उद्देश्य से आया था इस संबंध में आरोपी से पूछताछ कर जानकारी जुटाने के प्रयास किया जा रहे हैं।
कार्यवाही के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी की एक व्यक्ति नीरज टॉकीज के पास गांजे की खेप लेकर कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल पुलिस को रवाना किया गया। पुलिस ने घेराबंदी करके नीरज टॉकीज के पास दमोह थाना अंतर्गत हृदयपुर निवासी 35 वर्षीय मानसिंह पिता कढ़ारी लाल राठौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास पाए गए बैग में लगभग 4 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी से गांजा तस्करी के संबंध में पूछताछ करते हुए अन्य जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी खिरहनी उप निरीक्षक संतराम यादव, प्रधान आरक्षक सुनील सिंह, सुधीर मिश्रा, आरक्षक आशीष सोनी, प्रवीण सिंह, पलाश दुबे, अजय प्रताप सिंह, मंसूर हुसैन, दिनेश चंद के साथ रेल सुरक्षा बल कटनी से उप निरीक्षक ओपी गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक एसएन बघेल, प्रधान आरक्षक शिवराम शर्मा, दिनेश कुमार पांडे, आरक्षक मनीष प्यासी, राजेश चंद्र, मनोज शर्मा की भी अहम भूमिका रही।