कार से हो रही थी गांजा तस्करी, 2 बोरियों में जब्त किया गया अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थ एक आरोपी गिरफ्तार
कार से हो रही थी गांजा तस्करी, 2 बोरियों में जब्त किया गया अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थ एक आरोपी गिरफ्तार
कटनी॥ अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरूद्ध बाकल पुलिस नें बड़ी करवाई की है जिसमें एक कार कें अंदर से 2 बोरियों में 14 किलों प्रतिबंधित गांजा जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपियों कें विरुध्द NDPC एक्ट कें तहत करवाई की गई । इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार बाकल पुलिस कों मुखबिर से सूचना प्राप्त हूई की एक कार में कुछ लोगों कें द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की जा रही है । जिस पर बाकल पुलिस नें तत्काल करवाई करते हुए पुलिस स्टाफ कें साथ मुखबिर द्वारा दी गई सूचना कें आधार पर
गुरहाई तालाब ग्राम बाकल के पास एक कार को रोककर कार की तलाशी ली गई जिसमें कार में सवार दों आरोपियों में से एक आरोपी मोहम्मद सफीक पिता मोहम्मद रफीक उम्र 23 साल निवासी कट्टी मोहल्ला, वार्ड नंबर 22 शहडोल
कों पुलिस नें घेराबंद कर पकड़ा एवं एक आरोपी मौके से फरार हो गया। कार की डिक्की मे 2 बोरियों में अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया । मादक पदार्थ गांजा का कुल वजन 14 कि.ग्रा. कीमती लगभग 1,40,000 रू. व मादक पदार्थ गांजा परिवहन में उपयोग की गई बिना नंबर की स्वीफ्ट डिजायर कार को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में आरोपी से पृथक से पूछताछ की जा रही है।आरोपियों कों पकड़ने में थाना प्रभारी , किशोर कुमार द्विवेदी, अजय सिंह बैस, शिवसिंह, दिलीप, बुद्धू कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।