‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना’, नगर में भक्तों नें दी बप्पा को विदाई, गणेश चौक से निकला विशाल विसर्जन चल समारोह

0

गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना’, नगर में भक्तों नें दी बप्पा को विदाई, गणेश चौक से निकला विशाल विसर्जन चल समारोह


कटनी ॥ गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के दसवें दिन यानी अनंत चतुदर्शी के मौके पर नगर में विगत दस दिनों से घर-घर एवं सार्वजनिक स्थलों पर आदि देव गणपति की स्थापना कर पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने तन मन धन से विघ्नहर्ता की आराधना कर सुख शांति समृद्धि की कामना करते हुए धूमधाम से विसर्जन किया। दोपहर बाद से ही भक्त गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जन के लिए आतुर दिखाई दिए और उनका विसर्जन कर लोक कल्याण के लिए कामना की.कि हे गणनायक अगले बरस जल्दी आना। गणपति जी की प्रतिमा को गाटरघाट,बाबाघाट, मशरूहा घाट, कटनी नदी सहित अन्य जगहों पर बनाए के कृत्रिम कुंड में विसर्जित किया गया। करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर विसर्जन की व्यवस्था की गई थी, उत्साह और उल्लास भक्तों का देखते ही बन रहा था. गणपति के जयकारे और ढोल की थाप पर भक्त नाच रहे थे. बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक गजानंद के जयकारे लगा कर गुलाल उड़ाकर चारों तरफ गणपति महोत्सव की धूम में दिखाई दिए । नगर में जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गई। घाटों पर पुलिस के साथ होमगार्ड व नगर सुरक्षा समिति के सदस्य तैनात रहे।


गणेश महोत्सव के समापन पर गणेश चौक में स्थापित भगवान श्री गणेश जी की विशाल प्रतिमा का विसर्जन चल समारोह रात करीब साढ़े 8 बजे बजे सिविल लाइन स्थित गणेश चौक से प्रारंभ हुआ। चल समारोह के आगे बढने के साथ कुछ अन्य प्रतिमाएं भी जुलूस में शामिल हुईं। गणेश चौक से प्रारंभ हुए चल समारोह में सबसे आगे धर्म पताका लिए घुड़सवार चल रहे थे। जिसके पीछे करतब बाज विभिन्न झांकिया तथा रास प्रस्तुत करते कलाकार चल रहे थे। बैंड बाजों की मधुर धुन पर बडी ही धूमधाम से चल समारोह निकाला गया । चल समारोह में भक्तजन गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस फिर आना आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। विसर्जन चल समारोह गणेश चौक मंदिर परिसर से शुरू होकर कमानिया गेट दक्षिण मुखी बड़े हनुमान मंदिर पहुंची जहॉ पर से सुभाष चौक, सराफा बाजार , झंडा बाजार, शेर चौक , आजाद चौक सहित नगर के प्रमुख मार्गों से होतें हूई विसर्जन घाट के लिए रवाना हुई। सैकडों की संख्या में घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने गणेश विसर्जन किया। चल समारोह के दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की तैनादगी भी रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed