कटायेघाटमेला में देश के ख्यातिलब्ध कवियों का समागम, हास्य-व्यंग्य गीत-गजलों से बांधा समां 15 को होंगी भजनों की मनमोहक प्रस्तुति

0

कटायेघाटमेला में देश के ख्यातिलब्ध कवियों का समागम, हास्य-व्यंग्य गीत-गजलों से बांधा समां
15 को होंगी भजनों की मनमोहक प्रस्तुति
कटनी। शहर के रमणीय स्थल सुरम्य पार्क कटायेघाट में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री बजरंग कटायेघाट मेले का आयोजन किया जा रहा है,मेला में प्रतिदिन सुबह से लेकर रात तक विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम एवं साहित्यिक आयोजन चल रहे है। कार्यक्रम की श्रंखला में
13 दिसम्बर को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्वारा माॅ सरस्वती जी का पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।। महापौर ने अतिथि साहित्यकारों का स्वागत किया। महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने इस मौके पर कहा कि कटायेघाट मेला की लोक संस्कृति को जीवंत रखने मेला सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं छात्रों की प्रतिभा को निभारने प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि साहित्यकार अपनी कलम से रचनापाठ से समाज की विसंगतियों को उजागर करते है समाज परिवार देश को एक नयी दिशा देते है। कविसम्मेलन में नगर ख्यातिलब्ध हास्य व्यंग्य कवि मनोहर मनोज, राजेन्द्र मालवीय इटारसी, दिनेश देहाती मलाजखंड , अंतू झकास मरवेली, प्रीतम नायक फतेहाबाद हरियाणा, माधुरी किरण बालाघाट, नम्रता नम्र भोपाल, विकास बैरागी नरसिंहपुर द्वारा हास्य व्यंग्य गीत गजल मुक्तक ओज छंदों के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। मेला समिति सदस्य शशिकांत तिवारी डाॅ. रमेश सोनी, सुभाष साहू, पार्षद शकुन्तला सोनी, सरला मिश्रा, सुरेन्द्र गुप्ता, रीना सरकार संगीता लोधी,सुनीता गुप्ता, उपायुक्त, मेला प्रभारी पवन कुमार अहिरवार, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, प्र.सहायक यंत्री आदेश जैन, गनेश बिचपुरिय, संजय चैदहा, आदित्य मिश्रा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी एवं अन्य कर्मचारीगणों की उपस्थिति रही।
15 दिसम्बर को भजनों की मनमोहक प्रस्तुति
श्री बजरंग कटायेघाट मेला स्थल में 15 दिसम्बर को सायं 6 बजे से 9 बजे तक भजन संध्या कार्यक्रम में कलाकारों द्बारा शानदार प्रस्तुति दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed