राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गौरेला के खिलाड़ियों ने 7 गोल्ड मेडल प्राप्त कर लहराया परचम : कलेक्टर ने दी बधाई
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 30 सितम्बर 2025/
दुर्ग में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गौरेला के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 7 गोल्ड मेडल अपने नाम किए। विजयी खिलाड़ियों ने आज कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी से सौजन्य भेंट की और आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर कलेक्टर ने उन्हें मिठाई खिलाया और बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री रजनीश तिवारी एवं सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती सीमा डेविड भी उपस्थित थे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विजेता खिलाड़ियों में स्वामी आत्मानंद स्कूल सेमरा के शिवराज सिंह राजपूत, ठाकुर शिवेश सिंह, युवराज सिंह राजपूत,अक्षत नामदेव, अनंत मिश्रा, सरस्वती शिशु मंदिर गौरेला के आदित्य सोनी और अमिता शिक्षा निकेतन गौरेला के मो. उजैर खान शामिल रहे।
गौरतलब है कि गौरेला में टेबल टेनिस खेल के लिए एक लंबें समय से खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है, पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी श्री हसन सर, श्री शिवकुमार तिवारी, श्री वेदचंद जैन जी द्वारा यहां टेबल टेनिस खेल का माहौल बनाया गया था जिसके लिए इन सभी ने समय-समय पर टेबल टेनिस भवन की मरम्मत, टेबिल टेनिस खिलाड़ी को प्रोत्साहित किया जाता रहा है।
वर्तमान में खेल रहे बच्चों के लिए स्व श्री अंगद राजपूत ने अपना बहुत समय दिया था। इसके अलावा आत्मानंद स्कूल सेमरा गौरेला के प्राचार्य श्री नरेन्द्र तिवारी द्वारा शुरू से ही बच्चों को प्रोत्साहित किया गया है।
विगत छः माह से इन सभी खिलाड़ियों को टेबल टेनिस की दक्षता में परंगत करने के लिए नगर गौरेला के अखिल ताम्रकार ने जी तोड़ मेहनत की है।