कन्या शिक्षा परिसर के छात्राओं को मिलेगा नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा

प्रतियोगी परीक्षा के पूर्व होगी पढाई, शिक्षण सामग्री भी होंगी वितरित
अनूपपुर। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर जैतहरी के प्राचार्य डीएस राव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परिषर नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा हेतु नई शुरूआत की गई है, जिससे ग्रामीण छात्राओं को इसका लाभ मिल सकेगा। कक्षा अध्यापन के बाद नि:शुल्क कोचिंग सुविधा का लाभ छात्राए ले सकेंगी। आने वाले समय में शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्राओं को तैयार किया जायेगा। छात्राएं जेई, नीट, बैकिंग आदि जैसे प्रतियोगी परीक्षा के लिए पढाई कर सकेंगी। प्रतिदिन 3 बजे से 4:30 तक छात्राओं को कोचिंग की सुविधा मुहैया होगी।
विषयवार होगी कक्षाएं
नि:शुल्क कोचिंग की शुरूआत व कार्यक्रम के अध्यक्ष एसडीएम जैतहरी विजय ढेहरिया ने कहा कि जिले में कई जगहों पर कोचिंग की सुविधा मुहैया कराते हुए छात्र-छात्राओं को पढने का अवसर प्रदान किया गया है, इसका लाभ भी देखने को मिला है, हमारे जिले के लिए यह सौभाग्य की बात है कि छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग सुविधा मिल रही है, ज्यादा से ज्यादा शिक्षा का अवसर मिलेगा उससे छात्राओं को उन्नति होगी।
अध्ययनरत छात्राओं को मिलेगा लाभ
कन्या शिक्षा परिसर में अध्ययनरत छात्राए इस नि:शुल्क कोचिंग में भाग ले सकेगी। प्रतिदिन विशिष्ट शिक्षकों के माध्यम से विषयवार कक्षाएं संचालित की जायेगी तथा पढने के लिए छात्राओं को नि:शुल्क रूप से पाठ्यक्रम सामग्रियों को भी वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम में सीएमओ भूपेन्द्र ङ्क्षसह, नगरपालिका उपाध्यक्ष रविन्द्र राठौर, विकास त्रिपाठी, दिनेश राठौर, अमर सिंह राठौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद वृक्षारोपण भी किया गया।