उपचुनाव सहित वैश्विक महामारी कोरोनावायरस एवं शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में फैले माफिया राज को कहा कि किसी भी हाल में माफिया नहीं बचेंगे जहां से भी शिकायत प्राप्त होगी प्रभावी कार्रवाई की जाएगी

0

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सर्किट हाउस में की प्रेसवार्ता
उपचुनाव सहित वैश्विक महामारी कोरोनावायरस एवं शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में फैले माफिया राज को कहा कि किसी भी हाल में माफिया नहीं बचेंगे जहां से भी शिकायत प्राप्त होगी प्रभावी कार्रवाई की जाएगी

कटनी। खजुराहो कटनी क्षेत्रीय सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने उपचुनाव सहित वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को लेकर चर्चा की। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में फैले माफिया राज को कहा कि किसी भी हाल में माफिया नहीं बचेंगे जहां से भी शिकायत प्राप्त होगी प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारियों को तलब किया जाएगा। शहर में पेयजल समस्या को लेकर के कहा कि दो समय पेयजल क्यों नहीं मिल रहा इस पर शीघ्र अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। नर्मदा से कटनी नदी में पानी लाने की योजना पर काम तेजी से चल रहा है। शीघ्र ही शहर वासियों को पर्याप्त पेयजल मिलेगा। हर घर नल जल की योजना पर काम चल रहा है। इसके लिए जल शक्ति मिशन अलग से बना दिया गया है। इसके अलावा वैश्विक महामारी को देखते हुए जिले में 102 धान के लिए उपार्जन केंद्र बनाए गए थे लेकिन इस बार गेहूं खरीदी के लिए उन्हें घटाकर के 80 कर दिया गया है ऐसे में ना सिर्फ किसानों की परेशानी बढ़ गई है बल्कि सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं होगा। इस विषय को लेकर के सांसद ने कहा कि शीघ्र ही इस विषय में अधिकारियों से चर्चा की जाएगी वहीं जिले में चल रहे रेत के अवैध खनन मनमाने कारोबार को लेकर के सांसद ने पत्रकारों के सवालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमें इस बात की जानकारी नहीं है और आप लोगों को कहां से यह सब पता चल जाता है। कोविड पर भी गोलमाल जवाब दिया। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर के कहा कि स्वास्थ्य में लगातार विस्तार किया जा रहा है आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed