“ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025” लिख रहा प्रदेश विकास की नई गाथा

“ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025” लिख रहा प्रदेश विकास की नई गाथा
भोपाल।। भोपाल में Global Investors Summit 2025 के अंतर्गत आयोजित ‘Unlocking Urban Land Value’ में सहभागिता कर देश-दुनिया से पधारे निवेशकों एवं उद्योगपतियों को प्रदेश की अनंत संभावनाओं से अवगत कराया। हमारी सरकार मध्यप्रदेश को उद्योग और निवेश का केंद्र बनाकर, प्रदेश विकास को नई गति देने के लिए निरंतर कार्यरत है। निवेश का यह महाकुंभ स्वर्णिम मध्यप्रदेश के ध्येय प्राप्ति में न केवल महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा, अपितु रोजगार सृजन में भी अभूतपूर्व सिद्ध होगा।