जीएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

0

 जीएम से की डीआरएम कार्यालय खोलने की मांग

शहडोल। रेलवे मंडल बिलासपुर के महाप्रबंधक आलोक कुमार का शहडोल रेलवे स्टेशन में दौरा किया। महाप्रबंधक आलोक कुमार सुबह 11:10 पर शहडोल पहुंचे हैं और उन्होंने सबसे पहले लॉबी का निरीक्षण किया और इसके बाद वह कू्र प्रबंधक कार्यालय में पहुंचे। यहां पर उन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पण किया। महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण शुरू किया, निरीक्षण के दौरान रेलवे के कई आलाधिकारी भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे का उन्होंने निरीक्षण किया और तकरीबन 1 घंटे यहां रहे, इसके बाद महाप्रबंधक मीडिया से भी मिले और कुछ स्थानीय लोगों से भी बात की। रेलवे बिलासपुर मंडल के महाप्रबंधक आलोक कुमार वीआईपी कक्ष में नगर के जनप्रतिनिधियों से मिले। नगर के जनप्रतिनिधियों ने जीएम से मिलकर कई समस्याओं को लेकर बात की, जीएम ने अपने साथ चल रहे अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि उनकी समस्याओं का जो उचित है, उसका निदान किया जाए। इसके अलावा नागरिक विकास मंच ने भी समस्याओं के संबंध में महाप्रबंधक को अवगत गया, ज्ञापन के माध्यम से नागरिक विकास मंच ने मांग की है कि शहडोल संभाग सबसे अधिक रेवेन्यू देने वाला संभाग है, यहां डीआरएम कार्यालय खोला जाये, कार्यालय खुल जाने से सारे कार्य व्यवस्थित ढंग से हो सकेंगे। वॉशिंग पिट का निर्माण किया जाये, जिससे यात्री ट्रेनों की सफाई शहडोल में ही हो सके, शहडोल संभाग के अनूपपुर, उमरिया एवं शहडोल स्टेशन में बुजुर्ग एवं बीमार यात्रियों के लिए रैम्प लिफ्ट एवं एस्केलेटर का निर्माण एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने-जाने के लिए किया जाये। नागरिक विकास मंच में ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी कि संभाग के तीनों रेलवे स्टेशनों में पेयजल की व्यवस्था एवं शैड फर्श का निर्माण पूरे प्लेटफार्म में किया जाये, वर्तम में सिंहपुर से शहडोल तथा झलवारा से कटनी स्टेशनों के मध्य ट्रेनों के परिचालन का समय 10 मिनट के स्थान पर अनावश्यक रूप से 30 मिनट से 2 घंटे दिया गया है, इस समय के अंतर को पूर्व की भांति 10 मिनट किया जाये। संभाग के तीनों जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशनों के सायकल स्टैण्ड में फर्श, शैड, लाई, पीने के पानी एवं मूत्रालय की व्यवस्था नही है, जिसे विकसित किया जाये। जीएम से मांग करते हुए नागरिक विकास मंत्र ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि ट्रेन क्रमांक 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू व 087740 बिलासपुर-शहडोल मेमू का परिचालन नियमित किया जाए, जिसको बार-बार बंद कर दिया जाता है, ट्रेन का किराया कोरोना काल से पूर्व न्यूनतम 10 रूपये था, जिसे बढ़ाकर 30 रूपये वसूला जा रहा है, जिसे पूर्व की भांति 10 रूपये करने का आग्रह किया गया। इसके अलावा शहडोल से जयसिंहनगर, ब्यौहारी, रीवा एवं शहडोल, डिण्डौरी से मण्डला नई रेल लाईन का विस्तार करने के साथ ही छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को इतवारी स्टेशन तक बढ़ाया जाये, शहडोल से बनारस एवं बनारस से शहडोल तक ओवर नाइट नई यात्री गाड़ी चलाये जाने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed