क्षमता से अधिक मात्रा में बकरा, बकरी, भेडो को ढूंस ढूंस कर दूसरे राज्य के लिये किया जा रहा था परिवहन,मुखबिर की पर पुलिस ने की कारवाई
क्षमता से अधिक मात्रा में बकरा, बकरी, भेडो को ढूंस ढूंस कर दूसरे राज्य के लिये किया जा रहा था परिवहन,मुखबिर की पर पुलिस ने की कारवाई
कटनी ॥ एक ट्रक में क्षमता से अधिक मात्रा में बकरा, बकरी, भेडो को ढूंस ढूंस कर भरकर एक राज्य से दूसरे राज्य के लिये परिवहन किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कारवाई करते हुए ट्रक कों रोका.जाँच पड़ताल की जिसमें चैक करने पर ट्रक के अंदर 405 नग जानवर ट्रक में मात्रा से अधिक क्रूरतापूर्वक भरे हुये थे। पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कारवाई कर विवेचना में लिया है।
थाना कुठला कों मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक जिसका नंबर MH31FC8199 में कुछ लोग क्षमता से अधिक मात्रा में बकरा, बकरी, भेडो को ढूंस ढूंस कर भरकर एक राज्य से दूसरे राज्य के लिये परिवहन कर ले जा रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे, उप निरी. के. के. सिंह सहित ने तत्काल कारवाई करते हुए संदेह के आधार पर ट्रक कों रोककर चालक से पूछताछ की जिसका संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से सुधीर चौधरी पिता शीतल प्रसाद चौधरी उम्र 33 साल निवासी कुलगढी थाना नागौद जिला सतना, राजेश खटीक पिता किशन खटीक उम्र 42 साल निवासी हरदुआ मोहल्ला नागौद जिला सतना का के ट्रक 405 नग जानवर क्रूरतापूर्वक भरे हुये मिले। ट्रक कुलगढ़ी नागौद से नागपुर जा रहा था। ट्रक चालक ने भेड बकरी खरीदने बेंचने एवं परिवहन करने के कागजात दस्तावेज पेश नहीं किये। जप्तशुदा पशुओं को लमतरा स्थित बाडा में सुरक्षित रखवाया गया. उक्त ट्रक नंबर MH31FC8199 को थाना लाकर खड़ा कराया गया आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र. 41/24 धारा एवं 11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है ।