घर-घर जाकर अक्षत भेंटकर अपने घरों में पांच दीपक जलाने का आह्वान किया

उमरिया। जन अभियान परिषद के जिला समंवयक रवींद्र शुक्ला के निर्देशन पर मालियागुड़ा सेक्टर केसी.एम.सी.एल.डी.पी के विद्यार्थियों ने विकासखंड बिरसिंहपुर पाली के ग्राम पंचायत कुरकुचा व सुंदरी में अक्षत कलश यात्रा आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्र के घर-घर जाकर ग्रामीण वासियों अक्षत भेंट कर 22 जनवरी को घरों में दीप प्रज्वलित करने का आवाहन किया गया। जिला समंवयक रविन्द्र शुक्ला ने कहा कि यह हमारी सनातन प्रतिष्ठा की पुर्नस्थापना का अवसर है, सभी वर्ग के लोग इन पूजित अक्षतों के माध्यम से इस अवसर का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित हैं। 22 को सभी लोग अपने घरों, मंदिरों और देवस्थानों पर उस दिन उत्सव मनाकर प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुसार श्रीराम ज्योति जलाकर दीपावली मनाएं।इस दौरान मेंटर संजय साहू, एमएसडब्ल्यू छात्र हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, अनामिका शुक्ला, अमृता सिंह, सौरभ पांडे, ऋषभ त्रिपाठी, ग्रामीण पूजा बैगा, रागिनी सिंह, मोनिका कोल, शिखा बर्मन एवं सभी उपस्थित रहे।