टोक्यो से लौटी ओलिंपिक टीम, गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया

0

विक्रांत तिवारी

शहडोल । टोक्यो ओलिंपिक के बाहुबली नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, बजरंग पूनिया, लवलिना बोरगोहेन और पुरुष हॉकी प्लेयर्स देश लौट चुके हैं। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत की जबरदस्त तैयारी की गई थी। ओलिंपिक के चैंपियंस का स्वागत बैंड-बाजे के साथ किया गया। एयरपोर्ट से ये सभी खिलाड़ी सीधे अशोका होटल जा रहे हैं। सभी एथलीट्स का काफिला होटल की ओर निकल चुका है। दिल्ली एयरपोर्ट पर ओलिंपिक स्टार्स का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक मौजूद थे। मीडिया भी टकटकी लगाकर पदकवीरों का इंतजार कर रहा था। ढोल-नगाड़ों और भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे थे। इसी बीच जब चैंपियन्स की फ्लाइट लैंड होने की खबर मिली, तो लोगों को अपना इंतजार पूरा होता नजर आया। हालांकि, सिक्योरिटी फोर्सेस ने सभी खिलाड़ियों को रेगुलर अराइवल की जगह VIP गेट से बाहर निकाला गया। इसके चलते, चैंपियन्स के फैन और मीडिया थोड़े मायूस भी नजर आए।

देश के लिए अब तक का सबसे सफल ओलिंपिक

टोक्यो ओलिंपिक में इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने 7 मेडल जीते, जो अब तक के सबसे ज्यादा मेडल हैं। इससे पहले 2012 लंदन ओलिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने 6 मेडल जीते थे। पहली बार ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। जबकि मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में और रवि दहिया ने 57 किलो वेट में कुश्ती के फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल जीता। वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम, कुश्ती के फ्री स्टाइल के 65 किलो वेट में बजरंग पूनिया, बैडमिंटन में पीवी सिंधु और बॉक्सिंग में लवलिना बोरगोहेन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

टोक्यो ओलंपिक में भारत के बाहुबली

  • नीरज चोपड़ा – गोल्ड (जेवलिन थ्रो)
  • रवि दहिया – सिल्वर (रेसलिंग)
  • मीराबाई चनू – सिल्वर (वेटलिफ्टिंग)
  • पीवी सिंधु – ब्रॉन्ज (बैडमिंटन)
  • लवलीना बोरगोहेन – ब्रॉन्ज (बॉक्सिंग)
  • बजरंग पूनिया – ब्रॉन्ज (रेसलिंग)
  • पुरुष हॉकी टीम – ब्रॉन्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed