सुशासन सप्ताह, प्रशासन गांव की ओर, कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं सैकड़ो ग्रामीण उठा रहे हैं लाभ
(संतोष टंडन)
बलौदा बाजार। जिला के विकासखंड बलौदा बाजार ग्राम पंचायत रसेडी में आज सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंचकर लाभ उठा रहे हैं। इस कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा विशाल रूप में मनाया जा रहा है, सरकार की मंशा है कि आम नागरिकों को सभी सुविधा उनके घर उनके आंगन में पहुंचकर उपलब्ध कराया जाए ऐसी नीयत से सभी ग्राम पंचायत में बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसे पालन करते हुए ग्राम पंचायत रसेड़ी की सरपंच श्रीमती चंद्रिका दिनेश साहू के द्वारा एक मेला त्यौहार की तरह मना रहे हैं जो की देखने योग्य है, यहां पर बच्चों के कार्यक्रम पंथी की ताल से लेकर छोटे-मोटे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दर्जनों विभाग के आला अफसर, आधिकारी, कर्मचारियों अपनी कुर्सियों लगाकर लोगों की हितमूलक ग्राही समस्याओं को पूर्ण करने में लगे हैं वहीं कोई भी व्यक्ति पहुंच कर पहले मेला रूपी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं फिर बारी-बारी अपनी समस्याओं को अवगत कराकर अपना काम कर रहे हैं , आम जनता काफी खुश नजर आ रही जहां पर किसी भी समस्या के लिए एक जगह सुनने की व्यवस्था बनाई गई है।
दर्जनों विभागों की सुनी जा रही समस्या
निश्चित रूप से राज्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत में अमृत का काम करने वाला है। क्योंकि ग्रामीणजन जिला स्तर पर पहुंचकर अनेकों प्रकार से हितमुलक कार्यों के लिए परेशान होता रहता है लेकिन प्रशासन आपके घर आपके आंगन में पहुंचकर जब कोई काम करता है तो निश्चित रूप से बहुत खुशी प्राप्त होती है, आज स्कूल शिक्षा विभाग, पशुधन विकास विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, मछली पालन विभाग, सहकारी संस्थान एवं ग्राम पंचायत के अनेकों प्रकार की समस्याओं का समाधान स्टॉल लगाकर बताया जा रहा है साथ ही रोजगार की किस प्रकार व्यवस्था हो पाएगी इसकी भी जानकारी युवाओं को मिल रहा है , जो लोग जिला स्तर पर अपनी बात नहीं रख पाते हैं इस तरह के कार्यक्रम में आसानी से अपने ग्राम विकास की बात रखते दिखे है, यही जागरूकता और विकास है।
त्यौहार जैसा माहौल
रसेडी में प्रशासन आपके गांव, कार्यक्रम की जितनी तारीफ करें कम है, निश्चित रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच चंद्रिका दिनेश साहू ने इसे एक विशाल मेला स्तर पर लगाया है जिसकी बाकायदा कोटवार के द्वारा मुनादी करवाई गई और आज बड़े टेंट और बड़ा स्टेज से कार्यक्रम को इतना बड़ा कर गए हैं कि मेला का रूप बना हुआ है जिसमें ग्राम पंचायत क्षेत्र के सैकड़ो महिलाओं और पुरुष संख्या के अलावा सैकड़ो बच्चे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत भी कर रहे हैं । साथ ही ग्रामीण अपने अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी ले रहे हैं रोड से लेकर मछली पालन या अन्य प्रकार की रोजगार के बारे में चर्चा करते नजर आए निश्चित रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच तारीफ् के काबिल है जिन्होंने इस कार्यक्रम को मेला का रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।