Good Job @ आमजनों को सिखाया यातायात का पाठ, निकाली बाईक रैली
(सतीश तिवारी)
ब्योहारी- थाना प्रभारी अनिलपटेल के निर्देशन पर पुलिस के जबानों ने नगरीय क्षेत्र के रीबा शहडोल मुख्यमार्ग पर मोटरसाइकिल रैली निकाल नागरिकों को यातायात सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील कर लोगों से जीवन अमूल्य है इसे सड़क दुर्घटना में न गबाऐंं। पैदल चलते समय एवं वाहन चलाते समय .यातायात नियमों का पालन करें।
आज गुरुवार को थाना परिसर से दर्जनभर पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली और यातायात सुरक्षा सम्बंधी नियमों से लोगों को जागरूक किया। वाहन रैली थाना से निकल कर बनसुकलीचौराहा,विजलीआफिस टंकीतिराहा,एलआईसी आफिस हास्पिटल रोड सरस्वती मोहल्ला लक्ष्मीनारायण मार्ग से मार्तंड गंज, बसस्टैंड जनपदपंचायत, रेलवे तिराहा.होते हुऐ पुलिस की मोटरसाइकिल रैली वापस थाने पहुंच समाप्त हुई। रैली में सामिल सभी मोटरसाइकिल चालक हेलमेट लगा लोगों को यातायात नियमावली के परचे बांट नियमों की समझाइस दे रहे थे। यातायात जागरूकता अभियान के तहत लोगों से वाहन चलाते एवं पैदल चलते समय अपनी सुरक्षा व नियमों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की गई। वाहन चालकों के लिऐ सुरक्षा नियम मोटरसाइकल में दो से अधिक लोग बिना हेलमेट न चलें। गाड़ी के बैध दस्तावेज साथ रखें।गाड़ी के आगे व पीछे रजिस्ट्रेशन नम्बर साफ अक्षरों में अंकित कराये। नशे की हालत में वाहन न चलायें। बाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें। निर्धारित साइड पर ही वाहन चलायें। ओवरटेक करने की जल्दबाजी न करें। अन्य बाहनों से निश्चित दूरी बनाये रखें। सड़कों पर वाहन पार्किंग न करें।
यातायात जागरूकता वाहन सुरक्षा अभियान के दौरान सहायक उपनिरीक्षक जी डी तिवारी, आरक्षक सुजीत सिंह दो महिला आरक्षक सहित स्थानीय युवा रोशननागपाल सोनू चंचलानी, सहित दर्जन भर लोग इस रैली में शामिल हुऐ।