शहडोल। बीते पाँच महीनों के दौरान शहडोल पुलिस ने सिर्फ शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराया बल्कि चुनाव के दौरान दर्जनों कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से नियुक्त हुआ है वही माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश में दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लगातार पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में शहडोल मुख्यालय के साथ ही जिले के तमाम थानों में कप्तान के निर्देश पर चालानी कार्यवाही करने के साथ ही यातायात के नियमों का पाठ भी पढ़ाते रहे बीते पांच महीने के रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो इस दौरान शहडोल पुलिस ने रिकॉर्ड 13647 चालान काटे और इससे शासन के खाते में 49 लाख का राजस्व जमा कराया इन चालानी कार्यवाहियों के अलावा अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश, खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन पर लगाम के अलावा अन्य तमाम अपराधी ग्राफ को भी देखा जाए तो उनमें कमी दर्ज की गई।
नशीले पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई
जुलाई से नवंबर माह तक पुलिस द्वारा जगह-जगह अवैध नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 28 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। 158 किलोग्राम गांजा, 360 सीसी कोरेक्स, इंजेक्शन 68 नग,पकड़ा
1053 नशीले टेबलेट 208 नग, स्मैक 3.5 ग्राम जब्त करने में पुलिस आगे रही। जब्त किए गए नशे के समान की कुल कीमत 25 लाख से ज्यादा बताई जा रही है।और उनको न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया। जुलाई से नवम्बर के मध्य पुलिस द्वारा 283 स्थायी वारंटियों एवं 7325 गिरफ्तारी वारंटों की तामीली का काम किया। पुलिस वैसे तो अवैध शराब की बिक्री पर आएदिन कार्रवाई करती ही हैं लेकिन चुनाव में कुछ अधिक ही जब्ती की गई। पांच महीनों में कारोबारियों पर प्रभावी कार्रवाई करने का काम किया गया। इस तरह से अवैध शराब के तंत्र को ध्वस्त करने में सफलता पुलिस का मिली। जुलाई से 17 नंवबर तक पुलिस द्वारा जिले भर में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरणों में 1192 लीटर देशी शराब, 311 लीटर विदेशी शराब एवं 8500 लीटर से अधिक कच्ची शराब जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपये आंकी जा रही है । 1053 नशीले टेबलेट 208 नग, स्मैक 3.5 ग्राम जब्त करने में पुलिस आगे रही। जब्त किए गए नशे के समान की कुल कीमत 25 लाख से ज्यादा बताई जा रही है।