Good job : मशरूके सहित धरे गए बदमाश, घटना के दूसरे दिन ही पकड़ा पुलिस ने
अमलाई। 02 सितंबर को फरियादी शैलेन्द्र सिह नि. वार्ड नं. 17 ओपीएम अमलाई का इस आशय़ की रिपोर्ट दर्ज कराया की वार्ड नं. 19 ईटा भट्टा अमलाई में अमाया डेयरी फार्म के नाम से डेयरी फार्म संचालित है जिसमें सोया पनीर बनाने की मशीन एवं डीप फ्रीजर भी रखा था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, जिसकी कीमत करीबन 201700 रु है। रिपोर्ट पर अप.क्र। 351/20 धारा 457, 380 ताहि. का पंजीबद्ध किया गया प्रकऱण मे चोरी गया मसरुका दो लाख रु. की कीमत का होने पर से एसडीओपी धनपुरी महोदय व्दारा थाना प्रभारी अमलाई को तत्काल पुलिस टीम गठित करचोरी गये माल व आरोपियो की पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया जिस पर थाना प्रभारी निरी. कलीराम परते व्दारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर शातिर चोरो व संदेहियो से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गयी जो आरोपी जगदीश पटेल पिता रामावतार पटेल उम्र 28 वर्ष नि. वार्ड नं. 19 नि. ईटा भट्टा एवं राहुल विश्वकर्मा पिता बालधर उर्फ मरदवा विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष नि. ईटा भट्टा दिनांक 01-02.09.20 की दरमियानी रात डेयरी प्लांट का ताला तोडकर उपरोक्त मशीनरी व फ्रीजर चोरी करना स्वीकार किया। जिनके कब्जे से उपरोक्त चोरी का पूरा मसरुका कीमती करीबन दो लाख रु. का बरामद हुआ उक्त आरोपियो से चोरी के अन्य प्रकरणो के संबंध मे भी मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गयी तो आरोपी राहुल विश्वकर्मा नें दिनांक 05.7.20 को ओपीएम अमलाई से बजाज डिस्कवर मोटरसायकल चोरी करने का जुर्म स्वीकार किया। जिस पर थाना अमलाई मे अप.क्र. 266/20 धार 457, 380 ताहि. पंजीबद्ध है। इस प्रकार थाना अमलाई के पुलिस टीम व्दारा अपराध घटित होने की 12 घंटे के भीतर चोरी गया पूरा सामान व आरोपियो को गिरप्तार किया गया तथा आदतन चोर राहुल विश्वकर्मा एवं जगदीश पटेल को गिरप्तार कर न्यायालय भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में उपनिरी.विकास सिह सउनिरी. सूर्यप्रताप सिह प्रआऱ 187 दीपक तिवारी आर. धर्मेन्द्र शुक्ला आर. आत्माराममहोबिया आऱ. मनोज आर. शैलेन्द्र आऱ. ज्योतेन्द्र और आऱ. राकेश सिह की भूमिका रही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शहडोल व्दारा अमलाई पुलिस टीम को पुरस्कृत करने हेतु कहा गया।