यहां 27 जून से गोंदिया बरोनी को मिली हरी झंडी
शहडोल। रेल्वे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बरोनी से गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 27 जून से किया जा रहा है जोकि आगामी सूचना तक नियमित्त चलेगी ।
इस गाड़ी की विस्तृत समय सारणी निम्न अनुसार है
देखे समय सारणी 👇


इस सम्बंध में रेल प्रशासन ने 23 जून को विज्ञप्ति जारी की है जिसमे बताया गया है कि आने वाली 27 जून से बरोनी गोंदिया को भी हरि झंडी मिल गई है। जिसकी गाड़ी संख्या 05231 बरोनी गोंदिया से 05232 गोंदिया बरोनी जो की प्रतिदिन किया गया है जिसमें 16 कोच लगाए गए हैं। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कन्फ़र्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथी यात्रा के दौरान को कोविड 19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा।