ग्राम पंचायत पडवार में शासन की राशि से होली: ब्लर बिलों के माध्यम से भ्रष्टाचार का तांडव

0
(जय प्रकाश शर्मा)
मानपुर। जनपद पंचायत के  ग्राम पंचायत पडवार में सरकारी योजनाओं की राशि के साथ धांधली की व्यापक शिकायतें सामने आई हैं। आरोप है कि पंचायत सचिव सुरेश जायसवाल ने ब्लर बिलों व फर्जी वाउचरों के माध्यम से लाखों रुपये का अभिलेखों में हेर-फेर किया है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, सचिव ने गणेश प्रिंटर प्रिंटिंग, श्री भागवत एजेंसी, समीम ट्रेडर्स, राकेश कुमार बर्मन, गणेश कंप्यूटर प्रिंटिंग इत्यादि नामों पर फर्जी बिल दिखाकर शासन की रकम का आहरण किया।
उदाहरण स्वरूप, 4 अगस्त 2025 को गणेश प्रिंटर पर 2000 रुपए , 8 मई 2025 को श्री भागवत एजेंसी पर 5,428 रुपए , 16 मई 2025 को गणेश कंप्यूटर प्रिंटिंग पर 9,695 रुपए जैसे बिल प्रमाणपत्रों में दर्ज किए गए हैं।
इन भुगतान रिकॉर्डों में स्पष्ट विवरण का अभाव है  न तो काम का सटीक विवरण है और न ही भुगतान प्रक्रिया की पारदर्शिता। इस तरह की वांछित सत्यापन प्रक्रिया से यह संदेह स्वतः बन जाता है कि सरकारी राशि का अनियमित उपयोग किया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम विकास संबंधी कार्य जैसे पहुंच मार्ग निर्माण, सीसी रोड, संमतलीकरण कार्य आदि बिलों में दर्ज नामों के बजाय फर्जी व्यक्तियों के नामों पर किए गए। परिणामस्वरूप, पंचायत में वास्तविक विकास ठप हो गया और भ्रष्टाचार की राजनीति हावी हो गई।
क्षेत्रीय जनता ने इस मामले की तत्काल एवं स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए कहा है कि दोषियों सचिव व सरपंच पर कड़ी विधिक व प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed