धान खरीदी एवं गैस सिलेंडर के मूल्य का वादा पूरा करे सरकार : सुभाष

शहडोल। काँग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा है कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में किसानों से 3100 में धान खरीदने एवं घरेलू उपयोग के सिलेंडर का मूल्य 450 करने का वादा किया था। सुभाष गुप्ता ने कहा
कि, धान खरीदी शुरू हो चुकी है जिसका मूल्य 2100 ही दिया जा रहा है, जबकी सरकार बनते ही 3100 में खरीदने का वचन भाजपा द्वारा दिया गया था एवं सिलेंडर का मूल्य भी 450 रुपए नहीं किया गया है जो कि किसान भाइयों एवं आमजन के साथ सरासर धोखेबाजी है। श्री गुप्ता ने जनहित में प्रदेश की भाजपा सरकार से, पहली कैबिनेट में इन वचनों को पूरा करने की मांग की है। उक्त जानकारी जिला काँग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने प्रदान की।