बहन एवं बेटियों को सशक्त बनाना सरकार का मिशन

0

अक्टूबर माह से बहनों को प्रति माह मिलेंगे 1250 रुपए

शहडोल। मुख्यमंत्री ने कहा है कि आज राखी का पावन त्योहार हम मना रहे हैं। मैं जहां जाता हूं, बहनें मुझे राखी
बांधती हैं, सिर पर हाथ रखती हैं और दुआएं देती हैं। मैं कसम खाकर कहता हूं कि अपनी बहनों की आंखों में आंसू नहीं
रहने दूंगा। आज प्रदेश में नारी शक्ति की आवाज गूंज रही है। आज यहां भाई बहन के पवित्र रिश्ते को प्रणाम करने
आया हूँ। बहनों के बिना दुनिया आगे नहीं बढ़ सकती। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में लाड़ली बहनों
के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुए। बहनों के आर्थिक स्वावलंबन के सशक्तिकरण के साथ जीवन में नए
प्रसन्नता वर्धक संदेश के लिए यह विशेष सम्मेलन भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम
का प्रसारण जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 4 पुरानी बस्ती सहित ग्राम पंचायतो में वर्चुअल रूप से किया गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में पैतृक ग्राम में ही बहनों के साथ भेदभाव के प्रसंग देखे।
समाज में बेटों की संख्या ज्यादा होने लगी थी। महिलाओं के जीवन को सम्मानजनक बनाने के लिए तभी संकल्प
लिया था। मुख्यमंत्री बनने के पहले विधायक और सांसद के रूप में भी अभावग्रस्त परिवारों की बेटियों के विवाह
करवाने का कार्य किया। बहनों के जीवन को संवारने के संकल्प को बाद में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रकट
किया है। यह संकल्प महिला कल्याण योजनाओं का आधार बना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहाकि वे बेटियों और
बहनों की आंखों में आंसू नहीं देख सकते। बहनों की जिंदगी बदलना जीवन का संकल्प है।
रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहन बेटियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें
आती हैं तो भाई का फर्ज होता है कि उन दिक्कतों को दूर करें। उन्होंने कहा कि बहनों के आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा,
बहनों के दुख मिटाना मेरा मिशन है, इस मिशन में धर्म, जाति का कोई भेदभाव नहीं,बेटी तो बेटी है बहन तो बहन है।
उन्होंने कहा कि बहन, बेटियों के बिना समाज, देश आगे नहीं बढ़ सकता है। महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है। बेटियां
सशक्त नहीं होगी तो समाज और देश कैसे सशक्त होगा हमें इन्हें सशक्त बनाना होगा और बेहतर कदम उठाने होंगे।
उन्होंने कहा कि बहन बेटियों के लिए सुरक्षा और सम्मान करना सर्वोपरि है। बहनों के साथ जो दुराचार करेगा उसे
कड़ी सी कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शराब के आहते बंद कर दिए जाएंगे तथा जहां बहने चाहेगी वहीं शराब
की दुकान खुलेगी, अन्यथा नहीं खुलेगी। उन्होंने कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस की भर्ती में बेटियों को
अब 35त्न आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहनों की आमदनी बढ़े इसके लिए आजीविका मिशन के तहत
ऋण प्रदान किया जाएगा और सिर्फ दो प्रतिशत ब्याज ही देना होगा। उन्होंने कहा कि सावन के महीने में गैस सिलेंडर
450 रुपए दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहनों के खाते में

रक्षाबंधन उत्साह पूर्वक मने इसके लिए 250 रुपए अंतरित किए। साथ ही लाडली बहन योजना के तहत अक्टूबर माह
से 1250 रुपए प्रति माह देने की घोषणा की।
जिला मुख्यालय के पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 4 में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक जयसिंहनगर जयसिंह
मरावी ने कहा कि बहन, बेटियां आर्थिक रूप से सशक्त हो इसके लिए लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना
जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाएं आगे हो इसके लिए 50 प्रतिशत
आरक्षण चुनाव में, 30 प्रतिशत पुलिस की भर्ती में जैसे विभिन्न जगहों पर आरक्षण प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि
छात्र-छात्राओं के लिए स्कूटी, लैपटॉप, साइकिल, गणवेश, किताब आदि प्रदान किया है जिससे आगे बढ़ सकें। उन्होंने
कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल को एयरपोर्ट प्रदान किया है जिससे लोगों को आने जाने के
लिए बेहतर साधन मिल सके। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज आदि
संचालित की है जिससे छात्र-छात्राओं को अन्य जगहो पर न जाना पड़े। आज शहडोल जिले के 1 लाख 87 हजार 806
एवं शहडोल नगर के 10 हजार 226 लाडली बहनाओं के खातों में 250 रुपए की राशि अंतरित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed