ग्राम पंचायत दैखल पूरे जनपद क्षेत्र में हुआ नंबर 1 वैक्सीनेटेड पंचायत, सीईओ ने की घोषणा
अनूपपुर। जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल पूरे जनपद क्षेत्र में नंबर वन पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड पंचायत बना जिसकी घोषणा सोमवार को माध्यमिक शाला जोरा तलवा पहुंचे मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनूपपुर द्वारा पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड पंचायत घोषित किया है उनके द्वारा कहा गया कि हमने 2039 टोटल है जिनमें 1952 लोगों को वैक्सीन लगाया गया वहीं 87 ऐसे व्यक्ति है जो गर्भवती धात्री, बीमार, या बाहर रह रहे हैं उन्हें छोड़कर 1952 लोगों को वैक्सीन लगाया गया और समूचे जनपद क्षेत्र में ग्राम पंचायत को पूर्ण वैक्सीन लगवाने का दर्जा प्राप्त हुआ।
सीईओ वीरेंद्र मणि मिश्रा द्वारा द्वारा कहा गया कि मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि इस ग्राम पंचायत के लोग पूरी तरह वैक्सीन लगाए जाने को लेकर उत्साहित रहे और सभी ने वैक्सीन लगवाया और आज पूरा ग्राम पंचायत 100 प्रतिशत वैक्सीनेटेड पंचायत बना कहा गया कि इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग एवं ग्राम पंचायत के साथ-साथ पंच गण कोरोना वॉलिंटियर का सहयोग रहा जिस वजह से यह मुकाम हासिल हुई है। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद अनूपपुर वीरेंद्र मणि मिश्रा, समाजसेवी तीरथ पुरी, स्वास्थ्य विभाग से सी एच ओ, डॉक्टर दीपिका किनकर , एएनएम उषा प्रजापति, आशा कार्यकर्ता संजयवती, गनेशी केवट, पूजा महरा, सरोज जोगी, वी एल ई नरवद सिंह, दिगंबर शर्मा मौजूद रहे।