ग्राम पंचायत ने जमा किया बकाया बिजली बिल, चालू हुई नलजल योजना, रीठी जनपद की ग्राम पंचायत बड़गांव का मामला
ग्राम पंचायत ने जमा किया बकाया बिजली बिल, चालू हुई नलजल योजना, रीठी जनपद की ग्राम पंचायत बड़गांव का मामला
रीठी/कटनी।।रीठी जनपद पंचायत अंतर्गत की ग्राम पंचायत बड़गांव में ढाई लाख रूपय बिजली बिल बकाया होने के कारण विद्युत विभाग ने पंपहाउस की बिजली कट दी थी जिससे विगत तीन-चार दिनो से पेयजल के लिए हा-हाकार मचा हुआ था। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा था। ग्रामीणो को हो रही पेयजल समस्या को लेकर विगत 12 फरवरी के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद कुम्भकर्णीय निन्द्रा से जागे ग्राम पंचायत के अधिकारीयों ने बिजली का बकाया बिल जमा कर नलजल योजना चालू करा दी है। जिससे ग्रामीणो ने राहत की साँसे ली है। ग्रामीणो ने हमारे समाचार पत्र की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।