विशाल भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा का भव्य समापन

0

अनूपपुर। देवहरा में पिछले सात दिनों से कैलाश प्रसाद तिवारी एवं श्रीमती सुशीला तिवारी के श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के ज्ञान यज्ञ का कल पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ भव्य समापन हुआ। विशाल जनसमुदाय देख ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे सभी लोग किसी देवभूमि में पहुंच गए हो। आयोजक डॉ. सुशील कुमार तिवारी एवं शैलेश कुमार तिवारी ने भागवत कथा वाचक प्रख्यात आचार्य श्रीकांत त्रिपाठी एवं उनकी सुपुत्री बाल विदुषी कुमारी शीघ्रता त्रिपाठी का हृदय से धन्यवाद दिया है जिन के श्रीमुख से इस भव्य यज्ञ का आयोजन हो सका। भागवत कथा के अंतिम दिन हुए हवन पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारे में समस्त नगरवासी पहुंचे और महा प्रसाद ग्रहण किया साथ ही आचार्य एवं उनकी पुत्री से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
जीवन में अमल पर लाने के लिए प्रेरित


आचार्य ने कैलाश प्रसाद तिवारी के समस्त परिवार को इस प्रभु कार्य का आयोजन करने के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं बाल विदुषी कुमारी शीघ्रता त्रिपाठी जी ने समस्त नगरवासियों को श्रीमद् भागवत कथा का सार अपने जीवन में अमल पर लाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ राजेश त्रिपाठी, मदन त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, महेंद्र त्रिपाठी एवं भोपाल से पहुंचे अशोक पांडे, शशि सिंह, आर एस चौहान, कोमल सिंह, सुनील कुमार आदि अनेक गणमान्य अतिथियों ने इस अवसर का लाभ उठाया एवं इस सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महायज्ञ का प्रसाद ग्रहण किया। डॉ सुशील तिवारी ने सभी देवहरा वासियों एवं अलग-अलग शहरों से पधारे विशिष्ट अतिथियों का हृदय से धन्यवाद दिया। साथ ही डॉ. सुशील तिवारी ने आचार्य श्री एवं उनकी सुपुत्री का हृदय से धन्यवाद दिया जिन के श्रीमुख से हुए इस श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ का फल उन्हें एवं उनके परिवार को भी मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed