श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस निकली गई भव्य कलश यात्रा

0

गिरीश राठौड़

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस निकली गई भव्य कलश यात्रा

अनूपपुर/श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 5 फरवरी दिन सोमवार से वार्ड नंबर 9 दिव्यांग छात्रावास के पास से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो जिला सत्र न्यायालय से होते हुए इंदिरा तिराहा शंकर मंदिर तक जाकर वापस दिव्यांग छात्रावास श्रीमद् भागवत कथा स्थल पहुंची

 

भव्य कलश शोभा यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं बच्चे पुरुष भक्तगण काफी संख्या में उपस्थित थे। मंगलवार 06 फ़रवरी को देव पूजन व्यास पूजन के साथ कथा व्यास आचार्य श्री जानकी नंदन जी महाराज वृंदावन धाम द्वारा कथा वाचन दोपहर 3:00 बजे से सायं हरि इच्छा तक किया जाएगा। कथा व्यास आचार्य श्री जानकी नंदन जी ने बताया की माघ मास के पावन पर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 6 फरवरी से प्रारंभ होगा जो 12 फरवरी तक होगी । जिसमें 7 फरवरी को सुखदेव जन्म, महाभारत प्रसंग, परीक्षित श्रॉफ ,8 फरवरी को सृष्टि वर्णन ,ध्रुव चरित्र , प्रहलाद चरित्र, नरसिंह अवतार ,9 फरवरी को वामन अवतार , कृष्ण अवतार, नंदोत्सव

10 फरवरी को बाल लीला ,गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, 11 फरवरी को महारास प्रसंग, उद्धव संवाद ,रुक्मणी विवाह, 12 फरवरी को सुदामा चरित्र ,सुखदेव विदाई ,व्यास पूजा एवं 13 फरवरी को हवन यज्ञ पूर्ण होती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। श्रीमद् श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन समिति ने भक्तजनों से अपील की है प्रवचन समय का ध्यान रखते हुए दोपहर 3:00 बजे कथा स्थल पर पहुंचकर कथा का आनंद ले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed