भारतीय जनता पार्टी मंडल में प्रशिक्षण वर्ग का भव्य शुभारंभ

0

 

उमरिया। भारतीय जनता पार्टी मंडल मानपुर का कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग स्थानीय प्रसिद्ध ज्वालामुखी धाम में जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर दिया गया। प्रशिक्षण सत्र के प्रथम सत्र को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति मिथिलेश मिश्रा ने संबोधित किया। भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे, सोशल मीडिया चंद्रप्रकाश द्विवेदी एवं रामनारायण प्यासी ने निर्धारित विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। ज्ञातव्य हो जिले के बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मानपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रथम मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश मिश्रा, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, धनुषधारी सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष हरीश विश्वकर्मा, पंकज तिवारी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक डॉ. राजेश मिश्रा, बृजबिहारी पटेल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष छोटेलाल सिंह, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रसिक खंडेलवाल, लक्ष्मण सिंह, रामकेश वर्मा, अरुण चतुर्वेदी, सुरेश तिवारी, अरुण चतुर्वेदी, मुकेश तिवारी, अंकुर तिवरी, बृजवासी गुप्ता, शैलेन्द्र त्रिपाठी, रामपाल सिंह राजा, मोनू विश्वकर्मा, हरिहर चतुर्वेदी, राजू सिंह, संजय पटेल, हाजी नसीम अहमद, अरुण द्विवेदी, ज्ञानी चौधरी, ओम प्रकाश पटेल, मातृ शक्ति से सोमवती गुप्ता, संगीता त्रिपाठी, पुष्पा तिवारी, कविता द्विवेदी, गुलाब बाई यादव, ज्ञानवती पटेल, रानी चौधरी, शकुंतला पटेल एवं मंडल के समस्त कार्यसमिति सदस्य एवं नेतागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed