वुमनिया बुटीक का भव्य शुभारंभ आज @ आधुनिकता से ओतप्रोत ड्रेस डिजाइनिंग प्रतिष्ठान होगा आकर्षण का केंद्र

शहडोल- स्टिचिंग ड्रेस डिजाइनिंग एंब्रायडरी समेत आधुनिक पुरातन महिला वस्त्रों में अद्भुत संकलन एवं सुसज्जित करण के लिए संभाग को अब तक की सबसे बेहतर प्रतिष्ठान का सौगात नगर के समाज सेविका श्रीमती प्रज्ञा अमित श्रीवास्तव के प्रयास से मिलने जा रही है गौरतलब है कि वुमनिया बुटीक में प्रदेश के जाने-माने दर्जी काम कर रहे हैं साथी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय डिजाइनिंग को बनाने में इन दर्जियों का अपना एक अलग वजूद है तथा अपने अद्भुत कला के लिए पूरे देश प्रदेश में जाने जाते हैं वही प्रतिष्ठान के ऑनर श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तव का माने तो उनका उद्देश्य शहर की महिलाओं बेटियों को नवीन तथा आधुनिक ड्रेसिंग कंपोजिशन सहजता से उपलब्ध कराना है उनके प्रतिष्ठान की ओपनिंग पर उनके चाहने वालों समेत नगर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान अमित डेकोर समेत सभी लोगों ने शुभकामनाएं बधाइयां प्रेषित की है रविवार की दोपहर बड़े भव्यता से वुमनिया बुटीक का उद्घाटन समारोह होने जा रहा है