रंगों के त्यौहार होली में रंग, गुलाल लगाकर दी बधाई,ग्रामीणों ने ग्राम का भ्रमण कर सभी देवी दिवालों में फाग गाकर मनाया शांतिपूर्ण होली का त्यौहार

रंगों के त्यौहार होली में रंग, गुलाल लगाकर दी बधाई,ग्रामीणों ने ग्राम का भ्रमण कर सभी देवी दिवालों में फाग गाकर मनाया शांतिपूर्ण होली का त्यौहार
कटनी /रीठी।। जिले के रीठी विकासखंड अंतर्गत ग्राम खम्हरिया नं.एक में पवित्र रंगों के त्यौहार होली के अवसर पर सभी ग्रामवासियों ने सर्वप्रथम ग्राम के सभी मंदिर, देवी दिवालो में दर्शन कर ग्राम का भ्रमण करते हुए एक दूसरे को गले मिलकर बधाई देते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया। इस अवसर पर फाल्गुन मास में गाए जाने वाले फाग की धुन पर लोग जमकर थिरके और नृत्य करते हुए, रंगों से सराबोर हुए। ग्रामवासियों ने मिलकर शांतिपूर्ण ढंग से इस त्यौहार पर सभी को आपसी प्रेम व एकता की मिशाल कायम करते हुए एकसाथ मिलकर होली का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच ज़हरी धनीराम यादव, पूर्व सरपंच ज़हरी गजराज यादव,ज़हरी उदयभान यादव, संतकुमार यादव, सुक्खी लाल यादव, चंद्रभान यादव, अमृत लाल यादव, नारायण विश्वकर्मा, जगदम्बा विश्वकर्मा, कमलेश यादव, निर्भय यादव, नंदू यादव, प्यारे लाल यादव, किशोरी यादव,भागवली सेन, बाला आदिवासी, मिहीलाल चौधरी, दुःखीलाल चौधरी, शरद यादव, पप्पू विश्वकर्मा, लखन यादव, राकेश यादव, पुरुषोत्तम यादव, ऊदल यादव, कन्हैया यादव, दिनेश यादव, अजय यादव के साथ समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।