पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में 25 लाख से अधिक की लागत के निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्न
पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में 25 लाख से अधिक की लागत के निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्न
कटनी। शहर के वार्डों में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही जल निकासी समस्या के समाधान हेतु लगभग 25 लाख 8 हज़ार रुपये की लागत से विभिन्न स्थानों पर बनने वाली सीसी नाली निर्माण का भूमिपूजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर नगर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सीमा अरविंद श्रीवास्तव के साथ नगर निगम के मेयर इन काउंसिल सदस्य, पार्षदगण अन्य जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह सीसी नाली गटागट फैक्ट्री रोड, रसगुल्ला गली सहित वार्ड के विभिन्न स्थानों पर बनाई जाएगी, जिससे जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ होगी और क्षेत्र में स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा।