चण्डिका नगर में 30 लाख की लागत के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन
चण्डिका नगर में 30 लाख की लागत के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन
कटनी।। राममनोहर लोहिया वार्ड अंतर्गत चण्डिका नगर मे वर्षों से चली आ रही जल निकासी समस्या को ध्यान में रखते हुए लगभग 30 लाख रुपये की लागत से सीसी नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं मेयर इन काउंसिल सदस्य और क्षेत्रीय पार्षद की उपस्थिति मे संपन्न हुआ। सामाजिक समरसता और जनभागीदारी का संदेश देते हुए भूमिपूजन वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों के हाथों कराया गया।
नगर निगम गुणवत्ता और समय-सीमा के साथ विकास कार्य पूर्ण करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य सहित बड़ी संख्या में वार्ड की मातृशक्ति एवं नागरिकों ने सहभागिता कर विकास कार्य का स्वागत किया। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किया जाए, जिससे नागरिकों को शीघ्र राहत मिल सके।