आसमानी माता मंदिर पहुँच मार्ग व शेड निर्माण का भूमिपूजन रामकृष्ण परमहंस वार्ड में 14 लाख के विकास कार्य शुरू
आसमानी माता मंदिर पहुँच मार्ग व शेड निर्माण का भूमिपूजन
रामकृष्ण परमहंस वार्ड में 14 लाख के विकास कार्य शुरू
कटनी।। नगर निगम द्वारा शहर के वार्डों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रामकृष्ण परमहंस वार्ड अंतर्गत आसमानी माता मंदिर पहुँच मार्ग में सीसी रोड एवं शेड निर्माण कार्य का रविवार को विधिवत भूमिपूजन किया गया। लगभग 14 लाख रुपये की लागत से होने वाले इस विकास कार्य का भूमिपूजन महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती शकुंतला सोनी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। निर्माण कार्य पूर्ण होने पर श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों को सुगम, सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी तथा मंदिर परिसर में आयोजनों के दौरान धूप और वर्षा से राहत प्राप्त होगी।
महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य प्रत्येक वार्ड में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है। धार्मिक स्थलों के आसपास सुविधाओं के विकास से सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलता है। वहीं पार्षद श्रीमती शकुंतला सोनी ने इसे क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग बताया।
कार्यक्रम में मेयर इन काउंसिल सदस्य, पार्षदगण, पूर्व पार्षद, निगम अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। महापौर ने निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।