ट्रेनों में चोरी कें आरोपी कों GRP पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोने चांदी कें जेवर किए जब्त
ट्रेनों में चोरी कें आरोपी कों GRP पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोने चांदी कें जेवर किए जब्त
कटनी॥ प्लेट फार्म व चलित ट्रेनो, आउटरों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओ की रोकथाम हेतु निरंतर अभियान चलाकर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं । इसी तारतम्य में GRP थाना द्वारा गश्त कें दौरान एक आरोपी को पकड़ा गया जिसके पास से सोने चांदी कें जेवर बरामद किए गए। आरोपी से और भी अन्य मामलों कें संबंद्ध में कड़ाई से पूछताछ की गई । आरोपी को माननीय न्यायालय कें समक्ष पेश किया जहॉ से उसे जेल भेज दिया गया । इस संबंद्ध में प्राप्त जानकारी अनुसार GRP पुलिस अपराधों कों रोकने कें उदेश्य से गश्त कर रही थी । तभी चैकिंग कें अनुसार एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया युवक से पूछताछ करने पर नाम हरीश सिंधी पिता अर्जुन दास सिंधी उम्र 47 साल निवासी प्रेम नगर तिलक कालेज थाना एनकेजे का रेलवे स्टेशन कटनी के प्लेट फार्म क्रमांक 2 में संदिग्ध हालत में मिला। पूछताछ पर आरोपी युवक कें द्वारा लगभग एक माह पहले रेलवे स्टेशन मैहर में एक महिला यात्री के ट्रेन चढ़ते समय कंधे में टंगा बैग से एक सोने का मंगलसूत्र का पैंडल, 6 नग गुरिया सोने की, चाँदी के कटोरी, चाँदी के ग्लास, चाँदी के चम्मच को चोरी करना बताया । आरोपी कें कब्जे से संबंधित मशरूका कुल 61100 रूपये का जप्त किया गया हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस कार्य में थाना प्रभारी GRP अरूणा वाहने, उप. निरी केपी शर्मा, रघुराज सिंह परमार, नबाब सिंह पटवा, सलमान खान, नरेश अहिरवार की अहम भूमिका रही।