चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देनें वाले आरोपी को जीआरपी पुलिस नें किया गिरफ्तार, 2 लाख सें अधिक का माल जब्त

0

चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देनें वाले आरोपी को जीआरपी पुलिस नें किया गिरफ्तार, 2 लाख सें अधिक का माल जब्त

 

कटनी ॥ प्लेट फार्म व चलित ट्रेनो, आउटरों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम एव पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के व्दारा दिये गये निर्देशों के पालन में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पाण्डेय के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी अरूणा वाहने जीआरपी थाना कटनी के नेतृत्व मे थाना जीआरपी द्वारा स्टेशन भ्रमण कर रेल्वे स्टेशन मुडवारा चैक किया जा रहा था चैकिंग के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर एक व्यक्ति आयुष उर्फ मंकी पिता रामकेश राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी कटंगी थाना कटंगी जिला जबलपुर के कब्जे से 10 नग विभिन्न कम्पनियो के मोबाइल कुल कीमती 155000/- रूपये के चोरी के मोबाइल होने के संदेह मे धारा 41(1-4) जाफौ / 379 भादवि में जप्त कर आरोपी के विरुद्ध इस्त. क्रं. 1/23 तैयार कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाकर अन्य मामलो मे पूछताछ की गई, पूछताछ मे दिनांक 15/06/ 23 को रेवांचल एक्सप्रेस के यात्री चंद्रकांत तिवारी पिता स्व. जगदीश प्रसाद तिवारी निवासी टीटीनगर भोपाल का यात्रा के दौरान रेल्वे स्टेशन मुडवारा में पाकेट पर्स जिसमे 5000 रूपये नगद, एटीएम कार्ड व यात्रा टिकट जेब से निकालकर चोरी करना एवं दिनांक 15/07/23 को ट्रेन प्रयागराज अहमदावाद एक्सप्रेस के कोच बी/2 मे फरियादी संस्कार जायसवाल पिता कुलदीप जायसवाल निवासी बस स्टेंड पचमढी रोड पिपरिया जिला नर्मदापुरम् की मां का यात्रा के दौरान रेल्वे स्टेशन कटनी के पहले एक लेडिस पर्स जिसमे एक सोने की नाक की कील कीमती 5000 रूपये नगदी 2000/- रूपये कुल कीमती 7000 रूपये तथा दिनांक 25/08/23 को ट्रेन जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस के जनरल कोच में फरियादी मो. सलीम खान पिता अब्दुल खान निवासी खजराना जिला इंदौर का पॉकेट पर्स जिसमे नगदी 6000 रूपये कगजात कीमती 6000 रूपये और दिनांक 01/09/23 को ट्रेन विध्यांचल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच मे यात्रा कर रहै हीरालाल प्रजापति पिता रामकिशन प्रजापति निवासी वरगवाँ जिला सिंगरोली के यात्रा के दौरान एक सोने की चैन बजनी 12 ग्राम कीमती 60000 रूपये के अपराध घटित करना स्वीकार किया जिससे पूछताछ के बाद चोरी गया नगदी व जेवरात एक सोने की चैन कीमती 51762 रूपये, एक सोने की नाक की कील कीमती 2000 रूपये, नगदी 5500 रूपये कुल 214262 रूपये की सम्पत्ती आरोपी की निशादेही पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।इस कार्य मे लगे अधिकारी एवं कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक महोदय रेल द्वारा पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है। थाना प्रभारी अरूणा वाहने, आरएस ठक्कर, पीके सिंह, रघुवर प्रसाद झारिया, मनोज मिश्रा, अजय शर्मा, आनंद यादव, कृष्णकांत कुशवाहा, अवधेश मिश्रा, वलिस्टर यादव, शैलेश एवं अन्य स्टाफ जीआरपी थाना कटनी एवं आरपीएफ मनीष प्यासी की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed