जीएसटी सुधार हर वर्ग के लिए राहत की सौगात:प्रियम
शहडोल। भाजपा नगर अध्यक्ष प्रियम त्रिपाठी ने जीएसटी काउंसिल में लिए गए फैसलों को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह सुधार गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने आमजन की जरूरतों को ध्यान में रखकर टैक्स ढांचा न केवल सरल किया है बल्कि लोगों की जेब पर पडऩे वाला बोझ भी घटाया है।प्रियम त्रिपाठी ने कहा कि जीएसटी दरों को घटाकर केवल दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत करना वास्तव में क्रांतिकारी कदम है। इससे टैक्स प्रणाली और पारदर्शी होगी तथा व्यापारियों को भी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि 175 से अधिक वस्तुओं पर टैक्स कम किया गया है। रोटी-पराठा, दूध और जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी समाप्त करना गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत है। वहीं किसानों के उपकरण अब बेहद कम दरों पर उपलब्ध होंगे। नगर अध्यक्ष ने कहा कि घर बनाने वालों के लिए भी यह फैसला लाभकारी है। सीमेंट और निर्माण सामग्री पर टैक्स घटाकर 18 प्रतिशत कर देने से लोगों को अपना घर बनाने में सहूलियत मिलेगी। साथ ही मोटरसाइकिल, टीवी और एसी जैसे सामानों पर टैक्स घटने से अब आम आदमी भी इन सुविधाओं का लाभ आसानी से ले सकेगा। प्रियम त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार केवल राहत देने तक सीमित नहीं है बल्कि समाज के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर दूरदर्शिता भी दिखा रही है। तंबाकू और शराब जैसी हानिकारक वस्तुओं पर भारी टैक्स लगाकर आने वाली पीढिय़ों को स्वस्थ समाज देने का प्रयास किया गया है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार का लाभ केवल शहरों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि गांव-गांव तक पहुंचेगा। किसान से लेकर व्यापारी तक सभी को इसका फायदा होगा। कारोबार आसान होगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। नगर अध्यक्ष प्रियम त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन अब धरातल पर उतर रहा है। भाजपा सरकार ने जो वादा किया था, उसे निभाया है। यह असली सुशासन है, जिसमें गरीब की थाली और घर तक राहत पहुंच रही है।